
covid19 in surat : निषेधाज्ञाओं की मियाद 17 मई तक बढ़ाई
सूरत. लॉक डाउन 3.0 लागू होने के बाद सूरत पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र में जारी की गई निषेधाज्ञाओं की मियाद 17 मई तक बढ़ा दी गई है। इसके तहत लॉक डाउन में जिन आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच ही खुल सकेंगी। सरदार मार्केट में सब्जी के सिर्फ बड़े वाहन प्रवेश कर सकेंगे। फूटकर विक्रेता व छोटे वाहन मार्केट में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। 10 वर्ष से कम व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घरों में ही रहना होगा। सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिती में ही वे घर से निकल सकेंगे। कन्टेंनमेंट एरिया में मेडिकल ओपीडी नहीं खोली जा सकेगी। किसी भी तरह की गलत जानकारी या अफवाह फैलाने वालों डर फैलाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने या गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
840 वाहन जब्त किए
सूरत. लॉक डाउन 3.0 के पहले दिन शहर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वेजजह घरों से निकले लोगों से सोमवार को 840 वाहन जब्त किए। वहीं कोरोना वायरस को लेकर जारी निषेधाज्ञा भंग व आइपीसी के तहत 136 मामले दर्ज कर 197 लोगों को गिरफ्तार किया। ड्रोन, सीसीटीवी सर्वेलस व साइबर क्राइम के भी चार मामले दर्ज किए।
Published on:
05 May 2020 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
