
CRICKET NEWS : तीसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा
सूरत. दक्षिण अफ्रीका और भारत की महिला टीम के बीच रविवार रात होने वाला तीसरा टी-२० मैच भी वर्षा के कारण निरस्त कर दिया गया। इससे पहले दूसरा मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था। मंगलवार को चौथा टी-२० मैच शाम सात बजे शुरू होगा। सूरत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों का कहना है कि रविवार सुबह कुछ समय हुई तेज बारिश के कारण आउट फील्ड में पानी जमा हो गया था। पानी की निकासी कर मैदान को खेल लायक बनाने के प्रयास किए गए, लेकिन मैच शुरू होने के समय तक ग्राउंड खेलने की हालत में नहीं था। रविवार को बड़ी तादाद में दर्शक लालभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम आए थे। मैच नहीं हो पाने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा।
वीवर्स के साथ २.३० करोड़ की धोखाधड़ी
सूरत. वीवर्स के साथ २.३० करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में सलाबतपुरा पुलिस ने एक व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रिंग रोड़ स्थित साईं खाटी मार्केट में कपड़े का कारोबार करने वाले घोड़दौड़ रोड रत्नमहल अपार्टमेंट निवासी धवल अग्रवाल ने न्यू सिटीलाइट आम्रपाली बंगलोज निवासी चैरिश पटेल व अन्य वीवर्स के साथ धोखाधड़ी की। धवल ने नवम्बर २०१७ से मार्च २०१९ के दौरान चैरिस व अन्य वीवर्स को भरोसे में लेकर उनसे २ करोड़ ३० लाख १० हजार ६५३ रुपए का ग्रे कपड़ा उधार लिया लेकिन उसका भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की।
Published on:
29 Sept 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
