28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : 65 लाख के सोने के साथ क्राइम ब्रांच ने चार को पकड़ा

- कापडिय़ा हेल्थ क्लब के निकट हुई थी वारदात - लूट के बाद मध्यप्रदेश भागने की फिराक में थे, वरणमा गांव में वडोदरा ग्रामिण पुलिस ने रोका

2 min read
Google source verification
surat news : 65 लाख के सोने के साथ क्राइम ब्रांच ने चार को पकड़ा

surat news : 65 लाख के सोने के साथ क्राइम ब्रांच ने चार को पकड़ा

सूरत. घोड़दौड़ रोड की ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी से 65 लाख के सोने की लूट के आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने वडोदरा के निकट धरदबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से एक किलो सोने के दस बिस्कुट, कार व तीन मोबाइल फोन जब्त किए है।

पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि लूट के आरोप में इंदौर देवेन्द्र नरवरीया (29), मोहित वर्मा (21), सौरभ वर्मा (20) व पीयूष यादव (22) को गिरफ्तार किया है। मोहित को वारदात से पांच दिन पूर्व इंदौर निवासी प्रोपर्टी डीलर वर्षा से पता चला था कि सूरत के एक ज्वैलर्स बिना बिल का सोना बेचना चाहता है।

यदि कोई खरीददार हो तो बताना। मोहित ने सोना लूटने की साजिश रची और उसने अन्य आरोपियों को अपने साथ मिलाया। २९ मई की रात को वे वर्षा को साथ लेकर इंदौर से सूरत के लिए रवाना हुए। सूरत पहुंच कर वर्षा ने मदनलाल शाह से बात की और कापडिय़ा हेल्थ क्लब के निकट बुलाया।

दोपहर ढाई बजे सोनल ज्वैलर्स का कर्मचारी राजेश शाह व राजेश जैन सोने के बिस्कुट लेकर कापडिय़ा हेल्थ क्लब के निकट आए। मोहित ने राजेश शाह को कार में बिठा कर सोने के बिस्कुट की जांच की। उसके बाद वह राजेश शाह को कार की पीछे डिक्की की तरफ ले गया।

वहां उसे धक्का मार कर गिरा दिया कार में सोना लेकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कापोद्रा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी हरकत में आ गई। मदनलाल व वर्षा से पूछताछ में आरोपी इंदौर के होने व मध्यप्रदेश पासिंग की कार कार नम्बर मिलने पर पुलिस ने खोज शुरू की। वडोदरा ग्रामिण पुलिस को सतर्क किया।

वडोदरा ग्रामिण पुलिस ने वरणमा गांव में आरोपियों को रोक लिया। उसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने वडोदरा जाकर उन्हें हिरासत में लिया और सूरत ले आई। उनके कब्जे से लूटा गया सोना भी बरामद हो गया।

लूट मास्टर माइंड मोहित आइआइटी का पूर्व छात्र

क्राइम ब्रांच के पुलिस उप निरीक्षक डी.एम.राठौड़ ने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड मोहित 2018 में आइआइटी का छात्र रह चुका है। उसने पूछताछ में बताया कि उसके माता-पिता की मौत के बाद छोटे भाई-बहन की जिम्मेदारी उस पर आ गई थी। माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वह दोनों के स्कूल-कॉलेज की फीस की चिंता लगी रहती थी। वर्षा ने जब सोने के बारे में बात की तो उसने लूट का प्लान बनाया। अपने मित्रों को भी बराबर हिस्सा देने की बात कर लूट की साजिश में शामिल किया था।

बिना बिल के सोना बेचना चाहता था ज्वैलर्स

पुलिस की माने तो सोनल ज्वैलर्स के संचालक बिना बिल के सोना बेचना चाहते थे। सोना बेचने के लिए उन्होंने अपने परिचित मदनलाल से बात की थी। मदनलाल ने इंदौर की महिला वर्षा से बात की। वर्षा से आरोपी मोहित व उसके साथियों को सोने के बारे में पता चला। आरोपियों को लगा कि बिना बिल का सोना होने के कारण उनके खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत नहीं होगी।

वर्षा की भूमिका को लेकर जांच जारी

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में लूट की साजिश में वर्षा की लिप्तता सामने नहीं आई है। लूट की साजिश मोहित व उसके साथियों ने ही रची थी। वर्षा उन्हें सोना दिलवाने के लिए उनके साथ सूरत आई थी। फिर भी उसकी भूमिका को लेकर पड़ताल जारी है। विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है।

-----------