23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

wanted : हिस्ट्रीशीटर भूपत आहिर गिरोह के वांछित को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

- लाजपोर जेल से पेरोल मिलने पर हुआ था फरार Crime Branch caught the History Sheeter Bhupat Ahir gang wanted- He escaped after getting parole from Lajpore jail

less than 1 minute read
Google source verification
wanted

wanted : हिस्ट्रीशीटर भूपत आहिर गिरोह के वांछित को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा


सूरत. लाजपोर जेल से पेरोल मिलने पर फरार हुए भूपत आहिर गिरोह के एक वांछित को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पुणागाम लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पुणागाम सुर्यकिरण अपार्टमेंट निवासी योगेश देवी पूजक (34) उर्फ योगलो 2016 में रामदेवसिंह गोहिल की हत्या के मामले में पकड़ा गया था।

योगेश ने मुख्य आरोपी भूपत आहिर, प्रतिपालसिंह दरबार, समीर गोहिल, भोला कलसरिया के साथ मिल कर पुणागाम अर्चना स्कूल के निकट पान की दुकान पर उससे झगड़ा किया था। फिर हथियारों से लैस होकर सरेआम उसकी हत्या कर दी थी। बाद में वराछा पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तब से योगेश न्यायिक हिरासत में लाजपोर जेल में बंद था।

जबकि भूपत 2016 में अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए पेरोल पर रिहा हुआ था। रामदेवसिंह की हत्या का बदला लेने केे लिए हमलावरों ने उसे भी उसी जगह अर्चना स्कूल के पास निशाना बनाया। धारदार हथियारों से सरेआम पर हमला कर मौत के घाट उतार डाला था। गत 30 मई को पत्नी की बीमारी के लिए चलते उसे पेरोल पर दस दिन के लिए जेल से रिहा किया गया था।

9 जून को उसे लाजपोर जेल लौटना था लेकिन वह नहीं लौटा। इस पर उसके खिलाफ पेरोल जंप का मामला दर्ज किया गया था। इस बीच क्राइम ब्रांच को उसके पुणागाम लक्ष्मीनगर इलाके में होने की मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।