
बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर करोड़ों का घोटाला
सूरत. कतारगाम पुलिस ने सूरत समेत देशभर में करोड़ों रुपए का बिटकॉइन फ्रॉड करने वाली कंपनी के तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक देशभर में करोड़ों रुपए का बिटकॉइन घोटाला करने वाली गेन बिटकॉइन डॉट कॉम के संचालक अमित भारद्वाज के साथ मिल कर सिंगणपोर विष्णुनगर निवासी परेस घोघारी, सुमूल डेयरी रोड सरदारनगर निवासी जगदीश रॉय और कतारगाम कृष्णा रेजिडेंसी निवासी भावेश बगडिया ने कतारगाम समर्पण अपार्टमेंट निवासी प्रज्ञेश नटवरलाल जेठवा के साथ ठगी की थी।
सालभर पहले उन्होंने कतारगाम वी प्लाजा में कार्यालय शुरू कर मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिए निवेशकों को आकर्षित करना शुरू किया। उन्होंने प्रज्ञेश को बताया था कि यदि वह एक बिटकॉइन का निवेश करेगा तो कंपनी १८ महीने बाद उसे १.८ बिटकॉइन लौटाएगी।
बिटकॉइन की लगातार बढ़ती कीमत और १८ महीने में १.८ बिटकॉइन मिलने का फायदा देख उसने कंपनी में खाता खोला और ७८ हजार रुपए मूल्य के बिटकॉइन का निवेश किया, लेकिन कुछ समय बाद ही अमित भारद्वाज ने अपनी कंपनी बंद कर दी और निवेशकों के बिटकॉइन लौटाना बंद कर दिए। परेश, जगदीश और भावेश ने भी कार्यालय बंद कर दिया था।
इस संबंध में देश के कई शहरों में मामले दर्ज होने पर पुणे पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया था। प्रज्ञेश से शिकायत मिलने पर कतारगाम पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को परेश, जगदीश और भावेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। शहर में कई और लोग इनकी ठगी के शिकार हो सकते हैं।
करंट लगने से मौत
सूरत. डिंडोली क्षेत्र में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लिंबायत नीलगिरी की शांतिनगर सोसायटी निवासी राजेन्द्र पुरुषोत्तम पाटिल (35) डिंडोली क्षेत्र में मिनरल वाटर के प्लांट पर नौकरी करता था। 29 सितम्बर की सुबह प्लांट की दूसरी मंजिल की गैलरी पर बिजली के तार के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।
Published on:
05 Oct 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
