13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साफ-सफाई में निकला करोड़ों का कबाड़

शहर में पिछले १५ दिन से घरों में चल रहे दीपावली सफाई अभियान में कबाड़ का भी करोड़ों का कारोबार हुआ। रद्दी से हुई यह आमदनी कई घरों में दीपावली का खर्च

2 min read
Google source verification
Crores of cleanliness crores

Crores of cleanliness crores

सूरत।शहर में पिछले १५ दिन से घरों में चल रहे दीपावली सफाई अभियान में कबाड़ का भी करोड़ों का कारोबार हुआ। रद्दी से हुई यह आमदनी कई घरों में दीपावली का खर्च निकाल गई। दशहरा पर्व के बाद से ही सूरतीयों ने घरों में सफाई अभियान चलाया हुआ था। दीपावली पर्व से ठीक पहले तक संपन्न हुआ यह अभियान कबाड़ कारोबारियों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। लोग जहां घरों की साफ-सफाई में व्यस्त थे, धनतेरस से पहले तक कबाडिय़ों के पास भी दम भरने की फुरसत नहीं थी। बीते १५ दिन में कबाडिय़ों ने करोड़ों का कारोबार कर लिया। इस दौरान शहर के गली-मोहल्लों में खुली कबाड़ की दुकानों पर ही नहीं, कादरशा की नाल तक कबाड़ बाजार में खासी चहल-पहल रही। कादरशा की नाल के एक कबाड़ कारोबारी के मुताबिक इन १५ दिन में कबाड़ से करोड़ों का कारोबार हुआ। कई घरों में तो कबाड़ से हुई कमाई ने त्योहार का खर्च निकाल दिया।

सालभर में निकलता है कबाड़

आम तौर पर घरों में दीपावली पर्व पर ही साफ-सफाई का विशेष जोर रहता है। इस दौरान रद्दी और दूसरे कबाड़ को ठिकाने लगाना लोगों के लिए आसान नहीं रहता। कमोबेश यही हालत कबाड़ कारोबारियों की होती है। सालभर रूटीन कबाड़ ही आता है, लेकिन दीपावली से पहले इसकी आवक में खासा इजाफा हो जाता है।

बिना प्रिस्क्रिप्शन बेच रहे थे नशीली दवाएं

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने फूड एण्ड ड्रग विभाग के साथ मिलकर बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले दो मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई की। पुलिस ने उनके यहां से १.५९ लाख की दवाएं जब्त की हैं। पुलिस के मुताबिक मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शहर के कुछ मेडिकल स्टोर संचालक बिना प्रिस्क्रिप्शन उन दवाओं की बिक्री करते हैं, जिनका कुछ युवक नशे के लिए उपयोग करते हैं।

इस सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस ने फूड एण्ड ड्रग विभाग के साथ मिलकर जाल बिछाया। सादे कपड़ों में कुछ पुलिसकर्मियों को मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन दवाएं खरीदने के लिए भेजा गया। कतारगाम रत्नमाला कॉम्प्लेक्स के आस्था मेडिकल स्टोर के संचालक अल्पेश गोहिल तथा लंबे हनुमान रोड रामकृष्ण स्कूल के निकट श्री मेडिकल स्टोर के संचालक मेहुल नाडा ने पुलिसकर्मियों को दवाएं दे दीं। पुलिस ने दोनों स्टोर पर कार्रवाई करते हुए वहां से नाइट्रोसन-१० टेबलेट, कोडीफ्रेश सीरप और रेक्सॉन सीरप जब्त कर लिया।