
Cute system to start at Surat Airport
सूरत।सूरत एयरपोर्ट पर जल्दी ही क्यूट सिस्टम शुरू होने की उम्मीद है। यह सिस्टम शुरू होने के बाद यात्रियों को बोर्डिंग चेकइन में होने वाली समस्या कम हो जाएगी। एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार क्यूट सिस्टम शुरू करने के लिए जुलाई में टेन्डर जारी किया गया था। पिछले दिनों इस पर काम शुरू किया गया था और जनवरी के अंत से क्यूट सिस्टम शुरू होने के आसार हैं। क्यूट सिस्टम शुरू होने से एक ही काउन्टर पर से अलग-अलग विमान कंपनियां बोर्डिंग चेकइन का काम कर सकेंगी। क्यूट एक कॉमन सॉफ्टवेयर पद्धति है।
इसमें प्रत्येक एयरलाइंस कंपनी एक ही सॉफ्टवेयर में अपना पर्सनल आइडी और पासवर्ड डालकर बोर्डिंग, लगेज ट्रांजिस्ट कर सकेंगे। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी कंपनियों के डेटा एक सर्वर में जाएंगे और वहां से अलग-अलग कंपनियों के डेटा उन्हें भेज दिए जाएंगे। इस सिस्टम के शुरू होने से सेल्फ चेक इन के लिए कियोस्क सिस्टम भी शुरू हो सकेगा। इससे पैसेंजर अपना बोर्डिंग पास स्वयं निकाल सकेंगे।
वी वर्क फोर वर्किंग एयरपोर्ट सूरत के संजय जैन ने बताया कि सूरत एयरपोर्ट पर यह व्यवस्था काफी अच्छी साबित होगी। क्योंकि यहां जगह कम हैं, ऐसे में एक ही जगह से सभी एयरलाइंस का काम होने से पैसेंजर के लिए आसानी रहेगी।
Published on:
04 Feb 2019 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
