
SURAT NEWS : साइबर क्राइम पुलिस ने जोघपुर से दो जनों को पकड़ा,SURAT NEWS : साइबर क्राइम पुलिस ने जोघपुर से दो जनों को पकड़ा
सूरत. साइबर क्राइम पुलिस ने सूरत के एक युवक के साथ 5.95 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में राजस्थान के जोधपुर से दो जनों को गि्रफ्तार किया हैं। साइबर क्राइम एसीपी युवराज गोहिल ने बताया कि जोधपुर निवासी आरोपी राजकुमार विश्नोई व राकेश विश्नोई मिल कर युवकों के साथ ठगी करते थे।
वे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए लोगों को घर बैठ कमाई करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। उनका अपने प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करते थे। उन्हें कॉमर्स उत्पादों को लाइक करने व रिव्यू करने के टास्क देते थे। टास्क पूरा करने पर कमीशन से कमाई का झांसा देते थे। रुपए में उनके खाते में कमीशन की राशि जमाकर देते थे।
फिर टास्क का कमीशन बढ़ा कर उन्हें सिक्युरिटी राशि जमा करने के लिए कहते थे। प्रत्येक टास्क के बाद सिक्युरिटी राशि बढ़ा देते थे। जब सिक्युरिटी राशि लाखों में पहुंच जाती थी तो हड़प कर जाते थे।
ऐसे ही उन्होंने सूरत के एक युवक से 5.95 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। युवक की शिकायत पर टेक्निकल सर्वेलंस की मदद से उन्हें ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। उनके बैंक खातों में जमा 1.26 लाख रुपए फ्रिज किए गए है। दोनों से विस्तृत पूथताछ जारी हैं।
----------------------------
नकलची ग्राहकों से धोखा कर सूरत की साख को लगा रहे हैं बट्टा
सूरत. देश और दुनिया में बेतरीन साडि़यों व सूट के उत्पादन के लिए मशहूर सूरत की साख को नकलची बट्टा लगा रहे हैं। वे न सिर्फ हल्की गुणवत्ता का माल भेज कर ग्राहकों से धोखा करते है बल्कि ऑनलाइन कारोबार करने वाले प्रमाणिक व्यापारियों को बदनाम करते हैं।
सलाबतपुरा पुलिस के मुताबिक पीडि़त मंयक नारंग वेसू जॉली रेजीडेंसी में रहते है तथा रिंगरोड मूलचंद टेक्षटाईल मार्केट में एमके टेक्सटाइल्स के नाम से कारोबार करते हैं। ऑनलाइन कारोबार के लिए के लिए उन्होंने साड़ी सूत्र नाम से वेबसाइट बना रखी है। जिसके जरिए वे ग्राहकों को सीधे साड़ी व सूट बेचते हैं।
गत 23 अगस्त को उन्हें कुछ ग्राहकों से शिकायत मिली कि उन्होंने जो सामान खरीदा वह हल्की गुणवत्ता का था। उन्होंने ग्राहकों से जानकारी जुटा कर पड़ताल की तो पता चला कि किसी ने उनकी बेवसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बना रखी है।
ग्राहकों ने उस वेबसाइट पर ऑर्डर दिए थे, लेकिन उन्हें सही उत्पाद नहीं मिले। उन्होंने फर्जी वेबसाइट की जानकारी जुटा कर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसके आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया।
--------------------------
Published on:
02 Nov 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
