
भक्तिभाव से दशा माता को मनाया
सूरत. दस दिवसीय दशा माता के व्रत-पूजन की पूर्णाहुति के मौके पर बुधवार सुबह से ही शहर के विभिन्न क्षेत्र में मंदिरों के निकट पीपल की पूजा करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पहुंची। उन्होंने भक्तिभाव के साथ दशा माता की विधिविधान से पूजा की और भोग परोसा एवं बाद में वहीं कहानी सुनी।
धुलेटी से शुरू हुए दशा माता के दस दिवसीय व्रत-पूजन कार्यक्रम की पूर्णाहुति पर बुधवार सुबह श्रीहरि एवं लक्ष्मी के वास पीपल के वृक्ष की पूजा व्रती महिलाओं ने विधिविधान से की। इससे पूर्व महिलाओं ने गली-मोहल्ले में दशा माता की प्रतिमा की स्थापना की और प्रतिदिन दशा मां की कहानियां सुनी। यह दौर नौ दिन तक चला और उसके बाद चैत्र कृष्ण दशमी तिथि दसवें दिन बुधवार को दशा मां का व्रत व पूजा करने वाली सैकड़ों महिलाएं उधना स्थित आशानगर, मॉडलटाउन स्थित डुंभाल हनुमान मंदिर, परवत पाटिया स्थित भक्तेश्वर हनुमान मंदिर, कैलाशनगर, पुणा पाटिया स्थित शनिदेव मंदिर, पुणागांव में अगासी माता मंदिर, टीकमनगर में भगतसिंह उद्यान के अलावा अन्य क्षेत्र में मंदिरों के निकट पीपल की पूजा करने पहुंची। माता की विशेष पूजा के लिए पहुंची महिलाओं ने आटे के गहने एवं अन्य पूजा सामग्री लेकर पीपल के वृक्ष के नीचे बैठ कहानियां सुनी और गीत गाए। इससे पहले महिलाओं ने स्थापना स्थल पर भी पूजा-अर्चना की। पीपल के वृक्ष पर कच्चा सूत लपेटकर महिलाओं ने घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति की मन्नत मांगी और शाम को नैवध बनाकर व्रत खोला।
Published on:
18 Mar 2020 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
