
OMG : मूक-बघिर पुत्र ने सिलबट्टे से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट
सूरत. अमरोली थानाक्षेत्र में बिजली की बत्ती करने को लेकर हुए विवाद में एक मूक-बघिर युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसने मसाला पीसने के पत्थर से पिता के सिर में वार किया, जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना मधुवन सर्कल के निकट वृंदावन सोसायटी में हुई। यहां रहने वाले आरोपी शंकर स्वाईं (24) ने अपने पिता गणेश स्वाईं (54) की हत्या कर दी। शनिवार रात दस बजे गणेश ने शंकर बिजली की बत्ती बंद करने के लिए कहा, लेकिन उसने बत्ती बंद नहीं की। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
गुस्से में गणेश ने चाकू उठा लिया और शंकर पर हमला कर दिया। शंकर को मामूली चोट आई तो उसने पलटवार करते हुए सिलबट्टा उठाकर गणेश के सिर में वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से गणेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल भिजवाया। पुसिल ने बताया कि मृतक गणेश लूम कारखाने में काम करता था। मूक-बघिर शंकर कोई काम नहीं करता था, दिनभर घर में ही रहता था।
---------------------------
Published on:
31 Jan 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
