21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO/ 20 फीट गहरी पानी की टंकी में गिरने से श्रमिक की मौत

इच्छापोर स्थित हीरा बूर्स में हुआ हादसा, दमकलकर्मियों ने निकाला शव

Google source verification

सूरत. इच्छापोर स्थित हीरा बूर्स में 20 फीट गहरी पानी की टंकी में गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। काम करते समय श्रमिक का पैर फिसलने से वह टंकी में गिर गया। दमकलकर्मियों ने टंकी से उसे निकाला और न्यू सिविल अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दमकल विभाग के मुताबिक मृतक का नाम किरीट जरीवाला था। किरीट अपने छोटे भाई जयेश जरीवाला के ठेके में हीरा बूर्स में काम करता था। गुरुवार सुबह किरीट हीरा बूर्स में काम कर रहा था, तभी पैर फिसलने से वह 20 फीट गहरी पानी की टंकी में गिर गया। टंकी में पानी होने से किरीट डूबने लगा। यह देख दो श्रमिक उसे बचाने टंकी में कूद गए, लेकिन वह विफल रहे। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और टंकी में उतरकर किरीट को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस में उसे न्यू सिविल अस्पताल रवाना किया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।