
File Image
सूरत. बहुचर्चित दीशित जरीवाला हत्याकांड मामले में सेशन कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन कोर्ट ने अब फैसला 31 दिसम्बर तक टाल दिया है।
पार्ले प्वॉइंट सर्जन सोसायटी निवासी कपड़ा व्यवसायी दीशित जरीवाला की 28 जून, 2016 की रात घर में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और वारदात को लूट के इरादे से हत्या का रूप दिया गया था। दीशित की जब हत्या की गई तब घर में उसकी पत्नी वैल्सी भी मौजूद थी। हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने आखिर वारदात का राजफाश करते हुए पहले वैल्सी के प्रेमी सुकेतु मोदी और उसके ड्राइवर धीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में हत्या की साजिश रचने के आरोप में दीशित की पत्नी वैल्सी को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक सुकेतु और वैल्सी के बीच प्रेम संबंध था और दीशित को रास्ते से हटाने के लिए वैल्सी ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी और प्रेमी सुकेतु मोदी तथा उसके ड्राइवर धीरेन्द्र सिंह के हाथों दीशित की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने जांच पूरी कर तीनों को खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। तीन साल से मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही थी। सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 3 दिसम्बर का दिन तय किया था, लेकिन बाद में कोर्ट ने 17 दिसम्बर तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को फिर एक बार कोर्ट ने फैसला 31 दिसम्बर तक टाल दिया।
Published on:
17 Dec 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
