
लग्नसरा के चलते एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी और ड्रेस की मांग
सूरत
सूरत के कपड़ा मार्केट में दिवाली अवकाश के बाद इन दिनों लग्नसरा की खरीद शुरू हुई है। लग्नसरा में चमक-दमक वाले कपड़ों की मांग होने के कारण इन दिनों एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स की अच्छी मांग है। जनवरी के मध्य से बाजार में और अच्छी खरीद रहने की उम्मीद है।
कपड़ा बाजार के सूत्रों के अनुसार देशभर से साड़ी और ड्रेस के व्यापारी सूरत की मंडी में ऑर्डर बुक कराने आ रहे हैं। सामान्य तौर पर हर साल दिवाली के बाद देशभर से लग्नसरा की खरीद शुरू हो जाती है। दक्षिण भारत के राज्यों के व्यापारी पोंगल की खरीद करने के लिए आते हैं। इन दिनों बाजार में व्यापारियों का आवागमन शुरू हो गया है। ऐसे तो लग्नसरा में कम कीमत से लेकर मध्यम और हैवी रेंज की डिमांड रहती है, लेकिन एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले कपड़ों की अच्छी मांग है। इसमें भी सिक्वन्स वर्क वाले कपड़ों के लिए बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिल रहे हैं। प्रिन्ट कपड़ों की मांग इनसे कम है। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली के दिनों में व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कई कारणों से व्यापार कम रहा। इस बार लग्नसरा की तिथियां ज्यादा होने से लग्नसरा पर व्यापार अच्छा रहने की उम्मीद है। फिलहाल व्यापार ठीक है, लेकिन आगामी दिनों में व्यापार और बढिय़ा रहने की उम्मीद है। बाजार में तैयार कपड़ों की डिमांड होने के कारण ग्रे की कीमत में भी इजाफा हुआ है। पिछले दिनों वीवर्स ने तमाम क्वॉलिटी में एक रुपए तक बढ़ा दिए थो। यार्न व्यवसायियों का कहना है कि बाजार में ग्रे की डिमांड होने के कारण यार्न व्यवसायियों के पास जितना स्टॉक था, वह पूरा क्लीयर हो गया। आगामी दिनों में यार्न की कीमत बढ़ सकती है।
प्रिन्ट की अपेक्षा एम्ब्रॉयडरी की मांग
लग्नसरा में एम्ब्रॉयडरी वाले कपड़ों की मांग रहती है। प्रिन्ट कपड़ों की मांग इनसे कुछ कम है। लग्नसरा के कारण आगामी दिनों में भी प्रिन्ट कपड़ों की मांग अच्छी रहेगी।
गट्टू भाई, कपड़ा व्यापारी
तमाम प्रकार के ग्रे की मांग
लग्नसरा के कारण अन्य राज्यों से बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलने के कारण ग्रे की तमाम क्वॉलिटी में डिमांड है। इसका असर यार्न बाजार पर भी पड़ा है। यार्न बाजार में आगामी दिनों में दाम बढ़ सकते हैं।
बकुलेश पंडया, यार्न व्यवसायी
Published on:
15 Dec 2018 08:14 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
