
Surat/ सूरत-पुणे और सूरत-पंढरपुर बस शुरू करने की मांग
सूरत. सूरत से महाराष्ट्र के पुणे और पंढरपुर के लिए चलने वाली बसों को फिर शुरू करने की मांग उठी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र समता परिषद ने एस.टी. विभाग के क्षेत्रीय नियामक को ज्ञापन सौंपकर दोनों रूट पर बसें शुरू करने की मांग की।
परिषद के अध्यक्ष विनोद उर्फ संतोष पाटिल ने बताया कि गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट की ओर से महाराष्ट्र के कई रूटों पर बसें चलाई जाती रही हैं। कोरोना काल से पहले पुणे और पंढरपुर जैसे लंबे रूटों पर भी बसें चलाई जाती थीं। कोरोना में लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र के लिए बसों का संचालन बंद हो गया था। हालात सामान्य होने के बाद एसटी ने महाराष्ट्र के रूटों पर बसें चलाना फिर शुरू किया है। लेकिन, सूरत से पुणे और सूरत से पंढरपुर रूट पर अब तक बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। दोनों ही रूटों पर चलने वाली बसों से एसटी को अच्छी आय होती थी और यात्रियों को भी सहूलियत थी। उन्होंने विभाग से दोनों रूट पर बसें शुरू करने की मांग की। परिषद सदस्यों ने बताया कि क्षेत्रीय नियामक ने आगामी दिनों में दोनों रूट पर बस सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है।
Published on:
18 Feb 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
