27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ रुदरपुरा में होगा डिमोलिशन, अठवा थाने का किया जाएगा स्थलांतर

स्थाई समिति सदस्य व्रजेश उनड़कट ने उठाया था मुद्दा, टीपीओ के साथ मौके पर जाकर लिया जायजा

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ रुदरपुरा में होगा डिमोलिशन, अठवा थाने का किया जाएगा स्थलांतर

Surat/ रुदरपुरा में होगा डिमोलिशन, अठवा थाने का किया जाएगा स्थलांतर

सूरत. ट्रैफिक से व्यस्त क्षेत्र में स्थित अठवा पुलिस थाने का स्थलांतर करने के लिए अवरोध रूप बने रुदरपुरा के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को अब जल्द ही हटाया जाएगा। इसके लिए मनपा आयुक्त की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद गुरुवार को स्थायी समिति सदस्य व्रजेश उनड़कट और अशोक रांदेरिया के साथ मनपा के टाउन प्लानिंग ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

चौक बाजार के सोनी फलिया में फिलहाल अठवा थाना कार्यरत है। यहां पर ट्रैफिक जाम की विकट समस्या के साथ ही थाने में आने वाले लोग व स्टाफ को वाहन पार्क करने की तक जगह नहीं होने से मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसलिए थाने का रुदरपुरा पुलिस लाइन के पास शिफ्ट करने का तय किया गया है, लेकिन रुदरपुरा लाइन में प्रवेश से पहले सड़क के आसपास की संपत्तियों के मालिकों ने अवैध निर्माण कर सड़क को संकरी कर दी है। जिसे लेकर स्थायी समिति सदस्य व्रजेश उनड़कट समेत स्थानीय पार्षदों ने मुद्दा उठाया और यहां डिमोलिशन कर सड़क खुली करने की मांग की थी। मनपा आयुक्त की ओर से अब डिमोलिशन के लिए मंजूरी दे दी गई है। जिससे अठवा थाने का स्थलांतर करने का रास्ता भी खुल गया है। व्रजेश उनड़कट ने बताया कि गुरुवार को टीपीओ के साथ रुदरपुरा पुलिस लाइन क्षेत्र का दौरा किया गया और मुआयना करने के साथ ही लाइन डोरी का अमल करने की दिशा में कवायद शुरू की गई।