
Dholera Smart City will cost Surat garment workers 100 crores
सूरत।प्रदेश की राजधानी के निकट बनने वाली धोलेरा स्मार्ट सिटी में सूरत के कपड़ा व्यापारी भी १०० करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। बीते दिनों गांधीनगर में आयोजित तीन दिवसीय नवें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान नई स्मार्ट सिटी में बनने वाले आवासीय और व्यावसायिक भवनों के निर्माण में निवेश के लिए कपड़ा व्यापारियों ने भवन निर्माता कंपनी के साथ करार किया।
वर्ष 2011 से गुजरात में आयोजित हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में सूरत के कपड़ा उद्यमियों ने हमेशा से ही सतत भागीदारी निभाई है। इस बार भी उन्होंने अहमदाबाद के पास प्रस्तावित धोलेरा स्मार्ट सिटी में गुजरात सरकार की धोलेरा सर अथॉरिटी से करार किया। एमओयू के तहत कॉमर्शियल और रेजीडेंसियल प्रोजेक्ट के तहत दो हजार फ्लेट्स और पांच सौ दुकानों का निर्माण होगा।
सेकसरिया बिल्डकॉन कंपनी के सुनील सेकसरिया ने बताया कि धोलेरा में जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें विदेशी कंपनियों के अलावा भारतीय कंपनी टोरेंट पावर, आइओसी, एचसीएल समेत कई कंपनियां शामिल हैं। कंपनी में शामिल उद्यमियों का नाता कुछ वर्षों पहले तक कपड़ा बाजार से रह चुका है।
यह मिलेंगी सुविधाएं
धोलेरा स्मार्ट सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए अहमदाबाद-धोलेरा-भावनगर सिक्स लेन एक्सप्रेस हाइवे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ऐयरो स्पेस एंड डिफेंस सेंटर, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज, इंडस्ट्रियल पार्क, लॉजीस्टिक पार्क समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं शामिल की जा रही हैं।
22 गांव हैं शामिल
गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर की तर्ज पर अहमदाबाद जिले की धोलेरा तहसील में स्मार्ट सिटी विकसित करने के उद्देश्य से इसकी नींव रखी थी। 920 वर्ग किलोमीटर के दायरे में 22 गांव मिलाकर इसे विकसित किया जा रहा है।
Published on:
24 Jan 2019 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
