15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diamond industry: जब्त किए 205 करोड़ के हीरे नीलाम करने की कस्टम विभाग की कवायद

Diamond industry: मिस डिक्लेरेशन के जरिए असली हीरे विदेश भेजने का मामला, पिछले वर्ष सचिन स्पेशल इकोनॉमिक जोन में कार्रवाई करते हुए कस्टम ने सीज किए थे 60 हजार कैरेट के हीरे

less than 1 minute read
Google source verification
Diamond industry: जब्त किए 205 करोड़ के हीरे नीलाम करने की कस्टम विभाग की कवायद

File Image

सचिन स्थित स्पेशल इकोनॉमिक जोन SEZ में पिछले वर्ष मिस डिक्लेरेशन के जरिए सिंथेटिक हीरों Sinthetics diamond की जगह असली हीरे diamond विदेश भेजने के घोटाले का कस्टम विभाग ने पर्दाफाश किया था। विभाग ने 206 करोड़ रुपए की कीमत के 60 हजार कैरेट वजन के हीरे सीज किए थे। अब इन हीरों की नीलामी करने की कवायद विभाग ने शुरू की है। विभाग ने यूनिट के संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। यदि विभाग जवाब से संतुष्ट नहीं होता तो हीरे नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विभाग के मुताबिक एसईजेड में स्थित यूनिवर्सल जेम्स के पास लेबग्रोन डायमंड एक्सपोर्ट Diamond Exports करने का लाइसेंस था, लेकिन यूनिट के संचालक मीत कछड़िया मिस डिक्लेरेशन के जरिए सिंथेटिक हीरों की जगह असली हीरे हांगकांग एक्सपोर्ट कर रहा था। यह जानकारी जब विभाग को मिली तो विभाग ने यूनिट पर छापा मारकर जांच शुरू की थी। यहां से करीब 60 हजार कैरेट वजन के हीरे विभाग ने सीज किए थे। इन हीरों की लेबोरेटरी में जांच करने पर सभी असली पाए गए थे और उनकी वैल्यूएशन 205 करोड़ रुपए तय की गई थी। हालांकि आरोपी मीत काछड़िया अब तक विभाग की गिरफ्त में नहीं आया है। उससे जुड़े लोगों से पूछताछ में पता चला है कि वह कमीशन पर इस तरह का घोटाला कर रहा था। अब तक उसके सामने नहीं आने पर कस्टम विभाग Custom Department ने अब 1000 पन्नों का नोटिस उसे भेजा है और सीज किए हीरे जब्त क्यों नहीं किए जाए इसका जवाब मांगा है। विभाग को आशंका है कि मीत कछड़िया विदेश भाग गया है। यदि नोटिस का जवाब नहीं मिलता तो विभाग की ओर से 205 करोड़ रुपए की कीमत के यह हीरे नीलाम कर दिए जाएंगे।