21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

Surat diamond loot video viral फेंके गए 2500 कैरेट हीरों की लूट का वीडियो वायरल! जानें उसके पीछे की कहानी..

शहर में सैंकड़ों लोग सड़कों पर बिखरे हीरे ढूंढने लगे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लेकिन इनकी हीरा पाने की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। Surat diamond loot video viral

Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Sep 25, 2023

Surat news: डायमंड सिटी ऑफ(diamond city of India) में रविवार को बेहद दिलचस्प घटना घटी जहां लोग सड़कों पर से हीरे ढूंढ रहे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।

सूरत जिले के वराछा इलाके का क्षेत्र हीरे खरीदने और बेचने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इसे स्थानीय तौर पर हीरों के मिनी बाज़ार के रूप में जाना जाता है। इलाके में एक खबर फैल गई कि हीरा व्यापारी ने डायमंड बाजार(Surat diamond market) में मंदी और माल नहीं बिकने से तंग आकर मिनी मार्केट के पास सड़क पर 2500 कैरेट हीरे फेंक दिए हैं।

पूरे इलाके में आग की तरह यह खबर फैली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल(video viral) हुआ है। इसके बाद कुछ ही मिनटों में करोड़ों रुपये का हीरा सड़क पर बिखरे होने की बात सुनते ही लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। सभी सड़क पर उनकी तलाश करने लगे। जैसा की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सब लोग वाहनों की परवाह किए बिना बस सड़क के बीच में हीरे खोजने में व्यस्त थे। इससे कुछ देर के लिए वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। कई लोगों ने हीरे की खोज के लिए बाजार की सड़क से धूल भी एकत्र कर ली और उसमें से हीरे छांटते नजर आए। कुछ हीरे ढूंढने में कामयाब रहे और कुछ के हाथ निराशा लगी।

इतनी मशक्कत के बाद जब जांच की और गौर से देखा गया तब पता चला कि ये हीरे(diamonds)नकली हैं जिनका इस्तेमाल नकली आभूषणों और साड़ी बनाते समय किया जाता है। कुछ देर तक लोग सड़क पर हीरे ढूंढते रहे और बाद में सब तितर-बितर हो गए।

ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने सूरत के हीरा बाजार(Surat diamond market) को बदनाम करने के लिए हीरे का फेंके जाने का मजाक कर अफवाह फैलाई है।

मिनी बाज़ार, वराछा के एक प्रमुख हीरा व्यापारी सतीश खूंट ने वायरल वीडियो (Surat diamond loot video viral) के दृश्य को याद करते हुए कहा: “हमारे बाज़ार में लोग सड़क पर बिखरे हुए हीरों की तलाश में इधर-उधर भाग रहे थे। कई लोगों को सड़क से मुट्ठी भर हीरे मिले। लेकिन, जब उन्होंने जांच की, तो वे बेहद परेशान हो गए क्योंकि हीरे सस्ते और नकली थे।

इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट के चेयरमैन और सूरत डायमंड एसोसिएशन के कमेटी मेंबर दिनेश नवादिया ने अफवाह और मंदी से परेशान होने की अफवाह फैलाकर हीरा(surat diamond market) बाजार को बदनाम करने वाले को ढ़ूंढ़कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Surat diamond loot video viral