
दमण में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी तो खैर नहीं
दमण. दमण जिला मजिस्ट्रेट ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर संदीप कुमार ने एक आदेश जारी कर बताया कि शिकायत मिलती है कि दमण के अनेक स्थानों और समुद्री बीच पर बैठकर लोग शराब पीते हैं। दमण दीव गोवा आबकारी अधिनियम के तहत आदेश जारी करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया है। किसी भी सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुए दिखने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग को भी सूचना दी गई है। यह आदेश 7 अगस्त 2019 तक मान्य रहेगा।
सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल
वलसाड. स्कूलों की छुट्टियां रविवार के बाद खत्म हो रही हैं और सोमवार दस जून से स्कूलों मे नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होगी। इसके कारण शनिवार और रविवार को शहर में ज्यादा चहल पहल दिखेगी। छुट्टी के बाकी बचे दो दिन में लोग बच्चों समेत घूमने का पूरा आनंद उठाना चाहते हैं। इसके कारण तिथल में पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ी है। जिले के बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने पहुंच रहे हैं। स्कूल शुरू होने के चलते बुक स्टॉलों पर भी किताब- कापियां लेने वालों की भीड़ दिखने लगी है। बैग और कपड़ों की दुकानों पर भी यही हाल दिख रहा है।
Published on:
09 Jun 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
