गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत शहर में एक तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तो वहीं शहर की सड़कों पर आवारा श्वानों ने भी आतंक मचा रखा है। ताजा मामला शहर के अश्वनी कुमार फूलपाड़ा इलाके में सामने आया। जहां एक श्वान ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इसमें बच्ची गंभीर घायल हो गई। बच्ची पर श्वान के हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसने भी इस वीडियो को देखा बच्ची की तड़पड़ाहट देख हृदय कांप गया।