
surat
सूरत।सूरत रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट के मद्दनेजर नियमित जांच की जा रही है। सब-वे के दोनों तरफ प्रवेश द्वार पर सोमवार को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए। शहर पुलिस की एसओजी टीम दोपहर में स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म व रेलवे परिसर की जांच की।
गुजरात में लश्कर के आतंकवादी घुसने की सूचना के बाद से राज्य में हाई अलर्ट जारी है। महाशिवरात्रि के चलते शहर के मंदिरों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेट लगाकर जांच अभियान चला रखा है। वहीं सूरत रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे पुलिस के इंचार्ज थाना निरीक्षक एमआर मलेक ने बताया कि सोमवार को सब-वे में प्रवेश करने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं। डोर के पास दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। यह जवान यात्रियों के बैग व सामान की जांच भी कर रहे हैं।
सूरत रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक जगदीश जाट ने बताया कि हाई अलर्ट के तहत चौबीस घंटे में चार से पांच बार जांच की जा रही है। रात एक से दो, तड़के चार से छह, सुबह नौ से दस, दोपहर बारह से एक और शाम को चार से पांच बजे के दौरान रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान संयुक्त जांच करते हैं। शहर पुलिस की एसओजी टीम भी सोमवार दोपहर सूरत स्टेशन पहुंची थी। एसओजी टीम ने रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के साथ स्टेशन परिसर में जांच की।
सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात को सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने संदिग्ध यात्रियों के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन सूरत में जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। मलेक ने बताया कि महिला ने बताया था कि जामनगर से तीन संदिग्ध लोग चढ़े थे और अहमदाबाद में उतर गए। कथित तौर पर वह तीनों जने किसी बैग को संभाल कर रखने की बात कर रहे थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
