28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat News : फेफड़े के ट्रांसप्लांट की जरुरत नहीं पड़ी, डॉ. संकेत सूरत लौटे

- सूरत में कोरोना के 235 मरीज स्वस्थ हुए, नए 218 मिले, एक मौत

2 min read
Google source verification
Surat News : फेफड़े के ट्रांसप्लांट की जरुरत नहीं पड़ी, डॉ. संकेत सूरत लौटे

Surat News : फेफड़े के ट्रांसप्लांट की जरुरत नहीं पड़ी, डॉ. संकेत सूरत लौटे

सूरत.

अडाजन बाप्स अस्पताल के एनेस्थेसिया डॉ. संकेत मेहता शनिवार को चेन्नई से इलाज करवाने के बाद सूरत लौट आए। उनके घर आने पर परिवार ने मंदिर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद घर में आपस में मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। इस दौरान डॉ. संकेत के परिवार के लोगों ने किसी भी तरह से मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद किया। फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए उन्होंने अपना सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था जिसके बाद देश के अलग-अलग कोने से कई लोगों ने डॉ. संकेत की मदद की। हालांकि बाद में फेफड़े के ट्रांसप्लांट की जरुरत नहीं पड़ी और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। फिजियोथैरापी चिकित्सकों ने रिहेबिलिटेशन थैरेपी शुरू किया जिससे डॉ. संकेत के हाथ-पैर में पहले जैसी हरकतें शुरू हो गई है और अपने पैरों पर चलने लगे है। लेकिन यह इलाज अगले दो-ढाई माह कर रिहेबिलिटेशन थैरेपी जारी रहेगी। गौरतलब है कि, मुम्बई बॉलीवुड डायरेक्टर ने भी डॉ. संकेत को आर्थिक मदद के लिए आगे आए थे।

शहर और जिले में शनिवार को 218 कोरोना पॉजिटिव मिले और शहर के गोडादरा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से किरण अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें डायबिटिज और हृदय की बीमारी थी। इसके अलावा शहर में नए 168 और सूरत जिले में 50 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 235 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 36,887 हो गई हैं। इसमें 1006 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 729 हो गई हैं। इसके अलावा शहर में नए 168 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए है।

तीन डॉक्टर, 10 बिजनसमैन और 3 छात्र पॉजिटिव

न्यू सिविल अस्पताल में क्लिनीकल फिजियोलॉजिस्ट, निजी क्लिनीक में डेंटिस्ट समेत दो डॉक्टर, टेक्सटाइल, एम्ब्रोयडरी, ट्रैवल्स, कंस्ट्रक्शन समेत 10 बिजनसमैन, तीन छात्र, स्वामी नारायण स्कूल के शिक्षक, टेक्सटाइल समेत 3 ब्रोकर, टेक्सटाइल वर्कर, पलसाणा में इंजीनियर, नानपुरा के एक आर्किटेक्ट ऑफिस में सुपरवाइजर, उधना में फुटवेयर दुकानदार, मुम्बई जिंदल स्टील कर्मचारी, चाय दुकान मालिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।