14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट पर कवायद शुरू

आगामी सप्ताह में कभी भी जारी हो सकता है स्थाई समिति का एजेंडा

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Feb 02, 2018

patrika photo

सूरत. मनपा आयुक्त एम थेन्नारसन के ड्राफ्ट बजट पेश करने के बाद से ही सत्तापक्ष ने बजट पर कवायद शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आगामी सप्ताह में कभी भी स्थाई समिति का एजेंडा जारी हो सकता है।
वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मनपा आयुक्त ने मंगलवार को 5378 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश किया था। उसके बाद से ही सत्तापक्ष भाजपा ने इस पर कवायद शुरू कर दी है।

बजट पर स्थाई समिति की बैठक में चर्चा की जानी है। इससे पहले संकलन में बजट प्रस्तावों पर चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बार बजट में हुई देरी के कारण सत्तापक्ष को चर्चा के लिए समय कम मिला है। ड्राफ्ट बजट को 20 फरवरी से पहले सामान्य सभा से पारित कराया जाना जरूरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी सप्ताह में ही स्थाई समिति का एजेंडा जारी किया जा सकता है।

इस बार मुश्किल में सत्तापक्ष


आयुक्त ने ड्राफ्ट बजट में कर दरों में बड़ी वृद्धि का प्रस्ताव किया है। विभिन्न स्लैब्स में जहां संपत्ति कर की दीरों में बदलाव किया गया है, यूजर चार्ज में भी वृद्धि हुई है। यही नहीं आयुक्त ने एन्वायरमेंट इम्प्रूवमेंट चार्ज और नाम ट्रांसफर फी के नाम से दो नए करों का प्रस्ताव भी दिया है। माना जा रहा है कि सत्तापक्ष स्थाई समिति में चर्चा के दौरान प्रस्तावित करों की दरों को कम करने का निर्णय कर सकता है। यदि करों की दरों को कम किया जाता है तो आय और व्यय के आंकड़ों को बैलेंस करने के लिए कई प्रोजेक्ट छोडऩे भी पड़ सकते हैं।

यह हैं बढ़ी दरें


सूरत मनपा अभी आवासीय क्षेत्रों में प्रति वर्ग मीटर का 10 रुपए सालाना वेरा वसूलती है। बजट में इसे बढ़ाकर 14 रुपए किया गया है। इसके अलावा गैर आवासीय क्षेत्रों में सूरत मनपा 25 रुपए, जबकि अहमदाबाद में 28 और वडोदरा में 30 रुपए वसूला जाता है। मनपा ने इसे भी पांच रुपए बढ़ाकर 30 कर दिया है। स्ट्रीट लाइट चार्ज को लगभग दोगुना करते हुए आवासीय में 24 से 50 और गैर आवासीय में 48 से 100 कर दिया है। आवासीय क्षेत्र अब तक फायर चार्ज से बाहर थे। इन्हें शामिल करते हुए स्लैबवार दरें तय कर दी हैं, जो 50 से चार सौ रुपए तक हैं। एन्वायरमेंट इम्प्रूवमेंट चार्ज आवासीय में 50 से 2500 तक और गैर आवासीय में 100 से 5000 रुपए तक रखा गया है। संपत्ति के नाम ट्रांसफर फी को आवासीय में 500 से तीन हजार और गैर आवासीय में एक हजार से दस हजार रुपए तक रखा गया है।