19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव के कारण बैंकों में धक्के खाने की नौबत

बैंकों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
file

चुनाव के कारण बैंकों में धक्के खाने की नौबत

सूरत
लोकसभा चुनाव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। देशभर में लोकसभा चुनाव के कारण राष्ट्रीयकृत बैंकों में से कई कर्मचारियों की ड्यूूटी चुनाव में लगा दिए जाने के कारण सामान्य काम के लिए जाने वाले खातेधारकों को भी कई बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक कर्मचारी उन्हें सीधे कल आना या चुनाव के बाद आने को कहकर पल्ला झाड लेते हैं।
देशभर में चुनावी माहौल है। सरकारी अधिकारियों के साथ राष्ट्रीयकृत बैंकों के भी हजारो कर्मचारियों को चुनाव में जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इसके चलते बैंकिंग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। सुरत की कई राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं में पहले से ही कारकून से लेकर अन्य कर्मचारियों की कमी थी, ऐसे में चुनावी ड्यूटी में भी कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाने से बैंकों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बैंक में एटीएम लेने के लिए आनेवाले, पास बुक प्रिन्ट कराने आने वाले, स्टेटमेन्ट के लिए आने वाले, चैक संबंधिक कामकाज के लिए आने वाले, नए अकाउंट खुलवाने के लिए आने वाले खातेधारकों को ज्यादातर उल्टे पाव ही लौटना पड़ रहा है। बैंक मैनेजर से लेकर अधिकारी सीधे ही चुनावी ड्यूटी के कारण बैंक कर्मचारी नहीं होने की दुहाई देते हुए दो दिन बाद, तीन दिन बाद या चुनाव के बाद आने को कहते हैं या तो दूसरी शाखा में काम करने की सलाह देते हैं। दूसरी शाखा में जाने पर खातेधारक को वहां भी अन्य शाखा का काम नहीं किया जाता कहकर लौटा दिया जाता है। चुनावी माहौल के कारण बैंकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है साथ ही आम जन को भी परेशान होना पड़ रहा है।