
Duplicate : सूरत में तैयार हो रहा था नामी ब्रांडों का डुप्लिकेट घी और खाद्य तेल,Duplicate : सूरत में तैयार हो रहा था नामी ब्रांडों का डुप्लिकेट घी और खाद्य तेल,Duplicate : सूरत में तैयार हो रहा था नामी ब्रांडों का डुप्लिकेट घी और खाद्य तेल
सूरत. विभिन्न नामी ब्रांडों की पैकिंग में बिक रहा घी व तेल डुप्लिकेट व मिलावटी हो सकता है। पीसीबी पुलिस ने मंगलवार को पालनपुर पाटिया क्षेत्र में विभिन्न ब्रांडों की पैकिंग में डुप्लिकेट व मिलावटी घी-तेल तैयार करने के गोरखधंधे का खुलासा किया है। एक कारखाने व दुकान से 358 लीटर डुप्लिकेट घी समेत 3.20 लाख रुपए की सामग्री जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
पीसीबी पुलिस के मुताबिक, पालनपुर पाटिया गुजरात हाउसिंग बोर्ड निवासी जनक भजियावाला, पालनपुर जकातनाका बालाजी कृपा सोसायटी निवासी संजीव नादकरणी व एलपी सवाणी रोड श्रीपत रेजिडेंसी निवासी जयेन्द्र लाखाणी मिलकर यह गोरखधंधा चला रहे थे।
जनक व संजीव पालनपुर पाटिया मशाल सर्कल के निकट गुजरात हाउसिंग बोर्ड के मकान नम्बर 55/514 में डुप्लिकेट घी और खाद्य तेल तैयार करने का कारखाना चला रहे थे। वे सूरत समेत दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक लोकप्रिय घी व रिफाइंड ऑयल की ब्रांडों का पैकिंग मटेरियल तैयार करवाते थे।
फिर उनमें से मिलावटी घी और तेल की पैकिंग कर उसे मशाल सर्कल के निकट स्थित सीमानगर सोसायटी में स्थित जयेन्द्र दिवा ट्रेडर्स नाम की दुकान में भेजते थे। जहां से इनका विभिन्न थोक व फुटकर विक्रेताओं का वितरण किया जाता था।
जनक और संजीव के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गुप्त रूप से उनके कारखाने पर छापा मारा। विभिन्न ब्रांडों का पैकिंग मटेरियल, पैकिंग का सामान, घी, तेल के स्टीकर लगे कनस्तर औऱ मिलावटी घी बरामद हुआ।
उनसे पूछताछ मेें जयेन्द्र के बारे में पता चलने पर जयेन्द्र की दुकान पर छापा मारा और उसे भी हिरासत में ले लिया। उसकी दुकान से भी विभिन्न ब्रांडों का डुप्लिकेट घी बरामद हुआ।
नेटवर्क के बारे में पूछताछ :
पीसीबी पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। वे डुप्लिकेट सामान सूरत के अलावा और कहां कहां बेचते थे? उनका नेटवर्क कितना फैला हुआ है? इस बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वहीं, कारखाने से बरामद हुए सामान के सैम्पल लेकर फोरेन्सिक जांच भी करवाई जा रही है।
एक साल से चल रहा था गोरखधंधा, दो की तलाश :
पीसीबी थाना प्रभारी संजय भाटिया ने बताया कि तीनों करीब एक वर्ष से विभिन्न ब्रांडों का नकली घी व तेल तैयार कर रहे थे। उन्हें वराछा निवासी मंगल मारवाड़ी व शंकर मारवाड़ी नाम की दो युवक विभिन्न नामी ब्रांडों का पैकिंग मटीरीयल व स्टीकर आदि उपलब्ध करवाते थे। पुसिल ने दोनों को वांछित घोषित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
-------------
मजदूरी के रुपए मांगने पर महिला से छेड़छाड़
सूरत. मजदूरी के बकाया 3.20 लाख रुपए की मांग करने पर एक पशुपालक ने महिला का हाथ पकड़ कर उससे छेड़छाड़ की। विरोध कर पर पति और पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस के मुताबिक, लसकाणा गांव का निवासी भोला हनु भरवाड़ ने 32 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ की। महिला ने भोला के तबेले में सोलह माह तक काम किया था।
जिसकी मजदूरी के रुपए बकाया था। सोमवार दोपहर वह अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र को लेकर गेंहू पिसवाने जा रही थी। उस दौरान रास्ते में उसे भोला मिला। उसने भोला से मजदूरी के रुपए मांगे। उसने जबरन पीडि़ता का हाथ पकड़ लिया और अभद्र भाषा में अपने घर चलने के लिए कहने लगा। महिला ने विरोध कर अपना हाथ छुड़ाया और घर की तरफ भागी। बाद में पुलिस शिकायत करने पर उसने पति व बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी।
Published on:
05 Jan 2021 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
