25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रासायनिक प्रक्रिया के दौरान फटा टैंक, प्लांट के उड़ गए परखच्चे

अपेक्स फार्मा के धमाके ने दहलाया, इलाके में सांस लेना हुआ दूभर

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Dec 05, 2018

patrika

रासायनिक प्रक्रिया के दौरान फटा टैंक, प्लांट के उड़ गए परखच्चे


वापी. जीआइडीसी सेकन्ड फेज स्थित अपेक्स फार्मा कंपनी में बुधवार दोपहर बड़ा टैंक (वैसल्स) फटने से भारी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन केमिकल के फैलने से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हुई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे कंपनी में ऑलीयम-65 नाम के केमिकल की रासायनिक प्रक्रिया हो रही थी। एक बड़े टैंक यानी वैसल्स में इस दौरान तापमान अत्यधिक बढ़ गया और भीषण धमाके के साथ वह फट गया। इसके कारण टंकी और प्लांट के परखच्चे उड़ गए। टंकी का मलबा काफी दूर तक जा गिरा।

आस-पास की कंपनियों के शीशे तक चटक गए और भगदड़ मच गई

धमाका इतना तगड़ा था कि आस-पास की कंपनियों के शीशे तक चटक गए और वहां भी भगदड़ मच गई। धमाके के बाद उठे धुंए के कारण कुछ देर के लिए आस-पास के लोगों को नाक और आंख में जलन की शिकायत हुई। सूचना पर दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वापी इमरजेंसी कंट्रोल टीम भी आई। बचाव टीम ने कुछ देर में परिस्थिति को काबू में कर लिया। कंपनी के सीइओ भावेश मेहता ने बताया कि केमिकल प्रोसेसिंग के दौरान धमाका हुआ। प्रेशर बढ़ता देख प्लांट के कामदार वहां से निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे जीआइडीसी थाने के पीआई बारिया ने भी बताया कि हादसे के बाद कंपनी के सभी कामदार सुरक्षित हैं।


कई कम्पनियों ने कर दी छुट्टी
धमाका इतना तेज था कि इस कंपनी के आस-पास की कंपनियों के कामदार भी डर के मारे बाहर भाग गए। भय के माहौल को देखते हुए कई कंपनियों ने दोपहर बाद छुट्टी देकर सबको घर भेज दिया। कहा जा रहा है कि दोपहर के कारण सडक़ों पर आवाजाही भी कम थी। यह भी शुक्र रहा कि धमाके के बाद उडक़र सडक़ों पर गिरे भारी पतरों से कोई घायल नहीं हुआ।