17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vapi News; कर भुगतान की रसीद और आधार कार्ड देखकर बांट रहे डस्टबिन

टैक्स जमा होने पर भी जनता को नहीं मिल रहे डस्टबिनवापी नगर पालिका Dustbin is not available to the public even after tax collectionVapi Municipality

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jan 02, 2020

Vapi News; कर भुगतान की रसीद और आधार कार्ड देखकर बांट रहे डस्टबिन

नि:शुल्क डस्टबिन का वितरण

वापी. वापी नगर पालिका द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क डस्टबिन का वितरणकिया जा रहा है। नि:शुल्क डस्टबिन देने के लिए नगर पालिका द्वारा जमा किए टैक्स की रसीद और पूरे परिवार के लोगों का आधारकार्ड मांगे जाने की शर्त से लोगों के लिए दिक्कत भी खड़ी हो गई है। कई लोगों ने कहा कि जमा कर की रसीद की बात तो समझ में आती है, लेकिन परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड मांगे जाने का औचित्य उनकी समझ से परे है।

Must Read Related nrews;

सीआरपीएफ का उम्दा प्रयोग : डस्टबिन वितरण के साथ कराया जा रहा एप डाउनलोड

स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सफलता में ग्रामीणों के साथ ही सरकारी कार्मिकों के घर में शौचालय नहीं

सेल्फी लेकर स्वच्छता एप में बताएं कितनी गंदगी हमारे शहर में

वापी नपा ने स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू किया
राज्यभर की नगर पालिकाओं के साथ वापी नपा ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू किया है। इसमें अच्छी रेटिंग के लिए कई तरह के प्रयास नपा कर रही है। इसी के अंतर्गत नगर पालिका ने 31 दिसंबर 2019 से 31 मार्च 2020 तक नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को गीले और सूखे कचरे के लिए दो डस्टबिन वितरण करने की योजना बनाई है। जिन्होंने वर्ष 2019-20 का कर जमा कर दिया है, उन्हें ही यह डस्टबिन फ्री में दिए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को ओरिजनल रसीद और आधार कार्ड देखकर उसकी फोटोकॉपी जमा की जा रही है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने टैक्स जमा कर दिया है, लेकिन रसीद खो गई या किसी कारण नहीं ले जा पाए तो उन्हें वापस कर दिया जा रहा है। जबकि नपा के रिकार्ड में कर जमा करने की जानकारी अपडेट है। कई लोगों को टैक्सविभाग ने पेपर पर उनका कर जमा होना लिखकर सिक्का मारा, उसके बाद भी डस्टबिन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। कई लोग इस लिए भी वापस लौट आए कि वे पूरे परिवार का आधार कार्ड नहीं ले गए थे। उनहें फिर से नपा का चक्कर लगाना पड़ा। इससे लोगों में नाराजगी भी है। इस तरह की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नपा प्रमुख ने रसीद खो जाने पर उसकी डुप्लीकेट रसीद पर भी डस्टबिन देने का आदेश दिया था। लेकिन कर वसूली विभाग द्वारा ऐसे लोगों से तीन रुपए का टिकट लगाकर आवेदन मांगा है। यह जमा होने के तीन दिन बाद डुप्लीकेट रसीद जारी होने की जानकारी दी जा रही है। जिसके कारण लोगों को डस्टबिन के लिए कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

अन्य नपा ने घर जाकर दिया डस्टबिन
नपा के सूत्रों ने ही बताया कि इससे पूर्व वलसाड, पारडी समेत अन्य नगर पालिकाओं ने लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर जाकर डस्टबिन का वितरण किया था। वहां इस तरह की कोई शर्त भी नहीं थी। जबकि वापी नगर पालिका द्वारा बिना रसीद देखे और आधार की फोटोकॉपी लिए डस्टबिन नहीं दिए जा रहे हैं।

सभी को देंगे डस्टबिन
नपा क्षेत्र के सभी संपत्तिधारक, जिन्होंने कर जमा कर दिया है उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत डस्टबिन दिया जा रहा है। जिसकी रसीद खो गई है उन्हें डुप्लीकेट रसीद पर भी डस्टबिन देने को कहा है। जहां तक पूरे परिवार के आधार कार्ड की बात है तो नगर पालिका अपने डेटा अपडेट के लिए ऐसा कर रही है।
विट्ठल भाई पटेल, नगरपालिका प्रमुख वापी