24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद-हावड़ा और पोरबंदबर-शालीमार एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेन रद्द

- बिलासपुर मंडल में रायगढ़ और झारसुगुड़ा सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद-हावड़ा और पोरबंदबर-शालीमार एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेन रद्द

अहमदाबाद-हावड़ा और पोरबंदबर-शालीमार एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेन रद्द

बिलासपुर मंडल पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद से चलने तथा सूरत होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें अहमदाबाद-हावड़ा और पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेन शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रायगढ़ और झारसुगुड़ा सेक्शन के हेमागिरी स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी देने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके चलते ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान अहमदाबाद मंडल से चलने तथा सूरत होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी। 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी। 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 24 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी। 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 26 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी। 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 21 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी। 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 23 और 30 अगस्त को रद्द रहेगी। 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 26 अगस्त को रद्द रहेगी। 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द रहेगी।

करमखल से 17 जुआरी गिरफ्तार

वापी. डुंगरा पुलिस ने करमखल के पीर फलिया में छापेमारी कर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सावन में जुआ खेलने की प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अधिकारियों को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था। जिसके अनुसंधान में डुंगरा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार रात करमखल के पीर फलिया में कुछ लोगों के जुआ खेलने की जानकारी मिली। इसके बाद पीआई वीडी मोरी की सूचना पर पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान हिंमत परबत नंदाणिया, नितीन कालू नंदाणिया, आशु राजू सिंह, राजू करसन भाटिया, विक्रम नंदाणिया, प्रीतेश मंगलदास, दिव्येश देवशी छेतरिया, डाडू खीमा चावड़ा, बाबू आहीर, रमेश भाटिया, वल्लभ करसन भाटिया, धर्मेश राम, कालू नंदाणिया, लक्ष्मण पाला , रामसिंह भीमा और राजू राम नंदाणिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 62 हजार 160 रुपए नगद भी जब्त किया है।