19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO/ विद्युत सहायक भर्ती परीक्षा घपला : माहेसाणा और वडोदरा से दो और गिरफ्तार

अब तक 12 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

Google source verification

सूरत। ऊर्जा निगम की विविध कंपनियों ने जूनियर विद्युत सहायक की भर्ती ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में किए गए घोटाले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक वडोदरा और दूसरा महेसाणा से पकड़ा गया है। दोनों मुख्य आरोपियों के लिए एजेंट के तौर पर काम करते थे।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि विद्युत सहायक भर्ती परीक्षा में जैसे – जैसे आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, वैसे – वैसे नए आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं। सोमवार को इस घोटाले में लिप्त दो और आरोपी महेसाणा गोविंदपुरा गांव निवासी अशोक उर्फ मामा विठ्ठल पटेल और वडोदरा निवासी मितेश उर्फ लालो पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी एजेंट की भूमिका निभा रहे थे। परीक्षा के समय उम्मीदवारों को ढूंढ कर मुख्य आरोपियों से संपर्क करवाते और पास करने के बदले में सात से दस लाख रुपए वसूलते थे। इस घोटाले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।