24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण भारत की 3 ट्रेनों के फेरों का विस्तार

- ओखा-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का नवसारी स्टेशन पर ठहराव

less than 1 minute read
Google source verification
दक्षिण भारत की 3 ट्रेनों के फेरों का विस्तार

दक्षिण भारत की 3 ट्रेनों के फेरों का विस्तार

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न गंतव्यों के बीच 3 विशेष ट्रेनों के फेरों को विस्तार करने का निर्णय किया है। जबकि ओखा-मुम्बई स्पेशल ट्रेन को नवसारी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 06337 ओखा-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन के फेरों को 5 अप्रेल से 3 जुलाई तक बढ़ाया गया है। वहीं, 06338 एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरों को 2 अप्रेल से 30 जून तक वर्तमान ठहराव और समय के साथ बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नंबर 06734 ओखा- रामेश्वरम स्पेशल ट्रेन के फेरों को 6 अप्रेल से 29 जून तक बढ़ाया गया है, जबकि ट्रेन नंबर 06733 रामेश्वरम-ओखा स्पेशल की ट्रेन के फेरों को 2 अप्रेल से 25 जून तक विस्तारित किया गया है। 06067 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों को 3 अप्रेल से 26 जून तक बढ़ाया गया है, जबकि ट्रेन नंबर 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों को 5 अप्रेल से 28 जून बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नंबर 06337, 06734 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 23 मार्च से शुरू होगी।

नवसारी स्टेशन पर ठहराव

रेलवे ने ट्रेन नंबर 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल को 18 मार्च से नवसारी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है। 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल रात 12.41 बजे नवसारी स्टेशन पहुंचेगी और 12.43 बजे रवाना होगी। वलसाड, वापी और पालघर में भी इस ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन होगा। यह ट्रेन वलसाड स्टेशन पर रात 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.25 बजे रवाना होगी। वापी स्टेशन पर रात 1.45 बजे पहुंचेगी और 1.47 बजे रवाना होगी और पालघर स्टेशन पर रात 2.47 बजे पहुंचेगी और 2.49 बजे रवाना होगी।