सूरत. राजस्थान जाने वालों के लिए सूरत में चिर-परिचित स्थल ‘बाड़ा’ (निजी बस अड्डा) पर शुक्रवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां हमेशा की तरह दर्जनों बसें और प्रवासी सवारियां भी थी, लेकिन माहौल कुछ अलग था। चुनाव राजस्थान में है लेकिन लोकतंत्र के मेले सा माहौल सूरत में था, प्रवासियों में अपने मतदान के अधिकार को लेकर अनूठा उत्साह देखने को मिला।
सहारा दरवाजा के निकट सरदार मार्केट के सामने बाड़े में एक साथ दर्जनों बसें कतारबद्ध राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाने के लिए तैयार खड़ी थी। इन बसों के सामने विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे थे। ढोल-ताशों के साथ पार्टियों के झंडे लहराए जा रहे थे।
ऐसा नजारा केवल बाड़े में ही नहीं बल्कि परवत पाटिया क्षेत्र के आईमाता रोड, लिंबायत जोन के सामने, गोडादरा रोड, सीएनजी फिलिंग सेंटर के पास, लैंडमार्क मार्केट समेत अन्य कई स्थलों पर दिखा। जहां सैकड़ों प्रवासी राजस्थानी लोकतंत्र के मेले में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आतुर दिखाई दिए। यहां पर इनको विदाई देने के लिए विभिन्न पार्टियों के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
शुक्रवार सूरत से बसों की रवानगी का सिलसिला सुबह से ही शुरु हो गया जो देर रात तक चलता रहा। राजस्थान जो विधानसभा क्षेत्र अधिक दूर थे उनके मतदाता पहले रवाना हुए। एक ही दिन में करीब 200 बसें व 500 कारों समेत करीब 700 वाहन राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। राजस्थान गए हजारों प्रवासी मतदाता शनिवार को मतदान के महायज्ञ में अपने कीमती मत की आहुति देकर लौटेंगे।
यहां गई अधिक बसें
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सूरत से 200 से ज्यादा बसें राजस्थान के लिए रवाना हुई। इसमें नागौर, डेगाना, खींवसर, श्रीडुंगरगढ़, कोलायत, नोखा, फलौदी, शेरगढ़, जैसलमेर, पोकरण, शिव, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण, भीनमाल, रानीवाड़ा, आहोर, बाली, पचपदरा, सांचोर, बायतू, बाड़मेर, गढ़सिवाना, गोगुंदा, कुंभलगढ़, नाथद्वारा, भीम, राजसमंद आदि विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता बड़ी संख्या में सूरत में रहते हैं।
फूड पैकेट तैयार, भोजन का भी इंतजाम
राजनैतिक पार्टी से जुडे कार्यकर्ता नरपतसिंह दरबार ने बताया कि सूरत से रवाना की गई बसों में सवार यात्रियों को फूड पैकेट व पानी के बोतलें वितरित की गई। कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी की गई मतदाता पर्चियां भी बांटी। वहीं कुछ बसों के यात्रियों के लिए भरुच, वड़ोदरा व अहमदाबाद के निकट हाइवे के रेस्टोरेंट व ढाबों पर भोजन की व्यवस्था की गई। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टीमों को पहले ही रवाना कर दिया गया था, जो आगे जाकर व्यवस्था संभाल रही थी।
युवा व बुजुर्ग महिलाओं में दिखा उत्साह
राजस्थान जाने वाले मतदाताओं में महिलाएं भी बहुत बड़ी संख्या में शामिल थी। इनमें पहली बार मतदान करने वाली युवतियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थे। उनमें भी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह देखते ही बनता था। राजसंबंध जिले के पचेडिया गांव की मूल निवासी 70 वर्षीय सगुबाई ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही वह अपने पुत्र के साथ रहने के लिए सूरत आई थी। अब मतदान करने के लिए गांव जा रही है और मतदान करके लौटेंगी।
ट्रेन से भी गए कई मतदाता
राजनैतिक पार्टी से जुडे कार्यकर्ता महेन्द्रसिंह भायल ने बताया कि बसों के अलावा कई मतदाताओं को ट्रेन से भी रवाना किया गया है। गढ़ सिवाणा जाने वालों के लिए होली डे स्पेशल ट्रेन में व्यवस्था की गई है। ट्रेन की दो बोगियां मतदाताओं के लिए आरक्षित की गई है।