
Fake IPS Officer: सूरत से फर्जी आईपीएस अधिकारी की धरपकड़, उधना पुलिस ने की कार्रवाई
Fake IPS Officer: गुजरात में ठगों का अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सूरत से एक और ठग पकड़ा गया है।
उधना पुलिस ने फर्जी आईपीएस को पकड़ा
आरोपी ठग मोहम्मद शराज फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था और लोगों से पैसे वसूल रहा था। शहर की उधना पुलिस ने उस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है।
वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह 10 साल पहले बिहार से सूरत आया था। सूरत आने से पहले मोहम्मद शराज ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की। मामूली मजदूरी करने के लिए सूरत आए लेकिन पुलिसकर्मी बनने का उनका सपना अधूरा रह गया। तो ये शख्स फर्जी आईपीएस बनकर सूरत शहर की सड़कों पर घूम रहा था। पुलिस द्वारा पकड़े गए नकली आईपीएस का नाम मोहम्मद शराज है। वह सूरत की एक कपड़ा फैक्ट्री में दर्जी का काम कर रहा था।
स्थानीय पुलिस भी एक बार उसे देख हैरान रह गई
मोहमंद शराज पिछले कुछ दिनों से उधना इलाके में जोगेश्वरी थ्री रोड के पास खड़ा होकर वाहन जांच करने का नाटक कर रहा था। अचानक पुलिस की एक टीम भाठे के जोगेश्वरी तीन सड़क पर गश्त के लिए पहुंची। वह वहां हुई एक दुर्घटना के फुटेज को भी सत्यापित करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सड़क के पास पुलिस की वर्दी पहने कोई खड़ा दिखा। उसकी वर्दी पर तीन सितारे चमक रहे थे। शक होने पर पुलिस ने तुरंत उससे आईकार्ड की मांग की। उसने पुलिसकर्मियों को आईकार्ड की जगह आधार कार्ड दिखाया और भड़ककर बहस करने लग गया। जिसके बाद मामला साफ हो गया और फर्जी आईपीएस के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और थाने ले आई।
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक आईपीएस अधिकारी की स्टार वाली वर्दी, एक वॉकी-टॉकी और एक कांस्टेबल की टोपी बरामद की गई। वहां पुलिस निरीक्षक एस.एन. देसाई ने उससे सवाल किए इस पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
उसे पुलिस बनने की प्रेरणा निजी चैनल पर विभिन्न क्राइम शो देखकर मिली। इसके अलावा यह भी बताया पुलिस की वर्दी सूरत शहर में सिलवाई थी और अन्य सामान ऑनलाइन ऑर्डर किए थे।
उसने परिजनों को भी यह बताया था कि उसने पुलिस की परीक्षा पास कर ली है और जल्द ही बिहार आएगा।
Published on:
06 Nov 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
