
FRAUD
सूरत. कपड़ा बाजार में उधार माल लेने के बाद भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी करने के मामले तो लगभग हर रोज सामने आते हैं लेकिन एडवांस पैमेंट लेने के बाद माल और रुपए दोनों हजम करने के मामले कभी कभार ही सामने आते हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। यार्न का कारोबार करने वाले पिता-पुत्र ने एक व्यापारी से 1.53 करोड़ रुपए एडवांस लिए और फिर न तो व्यापारी को माल दिया और न ही उसका दिया गया पैमेंट लौटाया।
इस संबंध में पीडि़त व्यापारी ने सलबातपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। पुलिस के मुताबिक पालनपुर गाम साईंमिलन रेजिडेंसी निवासी पवन केदारनाथ शर्मा के साथ वेसू शिव कार्तिक अपार्टमेंट निवासी नवरत्न अग्रवाल व उसके पिता प्रहलाद अग्रावाल ने मिलकर धोखाधड़ी की। 2019 में दोनों रिंग रोड मिलेनियम मार्केट में यूनीवर्सल टेक्सटाइल के नाम से कारोबार करने वाले पीडि़त पवन शर्मा के संपर्क में आए।
उन्होंने अपनी पहचान यार्न कारोबारी के रूप में देकर पवन को बताया कि अगर वह एडवांस भुगतान करे तो अच्छा मुनाफा होगा। उन्होंने पवन को विश्वास में लेकर 27अगस्त 2019 को उनसे एक करोड़ 53 लाख 65 हजार रुपए ले लिए। तय समय पर यार्न की डिलीवरी करने का वादा किया। लेकिन उन्होंने तय अवधी पूर्ण होने के बाद भी पवन को यार्न की डिलीवरी नहीं की। कुछ समय तक तो वह टालमटोल करते रहे।
लेकिन जब पवन ने माल नहीं मिलने पर रुपए मांगे तो एक दम से मुकर गए। इतना ही नहीं पवन को दुबारा यार्न या रुपए मांगने के लिए आने पर जान से मारने की धमकी दी। अपने स्तर पर कोशिश करने के बाद भी जब रुपए या माल नहीं मिला तो पवन ने इस संबंध में सलाबतपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार रात प्राथमिकी दर्ज की।
ताला लगा कर मुंबई भागे और भी व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की आशंका
मामले की जांच कर रहे सलाबतपुरा थाना प्रभारी एम.वी.किकाणी बताया कि आरोपियों का कोई कार्यालय नहीं हैं। वे वेसू स्थित अपने घर से ही यार्न का कारोबार करते थे। उनके घर पर दबिश की गई थी लेकिन वहां ताला मिला। पूछताछ में पता चला कि वे मुंबई भाग गए है। आरोपियों द्वारा और भी कई व्यापारियों से रुपए लेकर धोखाधड़ी की आशंका हैं। हालांकि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली हैं।
Published on:
30 Jun 2021 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
