
फेले होने के भय से छात्रा ने की आत्महत्या, नतीजे में उतीर्ण रही
सूरत. शहर के पांडेसरा क्षेत्र के भेस्तान स्थित शिवनगर सोसाइटी में रहने वाली 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने परिणाम आने से पहले फेल होने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि गुरुवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में आत्महत्या करने वाली छात्रा उतीर्ण रही है।
पुलिस और नई सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक पांडेसरा भेस्तान स्थित शिवनगर सोसायटी निवासी जिग्नेश ईश्वरभाई गोपालबंस एक निजी कंपनी में काम करते हैं। परिवार में पत्नी व बच्चों में एक बेटी व एक बेटा है। बड़ी बेटी नूपुर (16) घर के पास ही स्थित एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। इसी बीच बुधवार शाम को नूपुर ने 10वीं का परिणाम आने से पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद शाम को नूपुर की दादी दूसरी मंजिल पर गईं तो नूपुर को फांसी लगी हालत में देखा। घटना की सूचना मिलने पर पांडेसरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, नूपुर के 10वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित होने थे। इसलिए उन्हें परीक्षा में फेल होने का डर सता रहा था। इससे तनाव में आकर नूपुर ने यह कदम उठाने की आशंका जताई गई है। गुरुवार को परिणाम घोषित हुआ जिसमें पता चला कि नूपुर ने 10वीं कक्षा पास कर ली है। पुलिस ने नई सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया।
Published on:
26 May 2023 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
