18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तार फेंसिंग में फंसी मादा तेंदुआ

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

less than 1 minute read
Google source verification
तार फेंसिंग में फंसी मादा तेंदुआ

तार फेंसिंग में फंसी मादा तेंदुआ

वांसदा. वांसदा पश्चिम वन विभाग के जामलिया राउंड बीट स्थित राणी फलिया गांव के गडगाबारी फलिया के एक खेत में किए गए तार फेंसिंग में मादा तेंदुआ फंस गई। बाद में वन विभाग ने पहुंचकर इसका रेस्क्यू किया।

मजदूरों व ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को पिंजरे में कैद किया

गांव के एक किसान द्वारा फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर तार फेंसिंग की गई है। इसमें रात को एक मादा तेन्दुआ फंस गई। इसका पता चलने पर रेंज फॉरेस्टर जेडी राठोड ने मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा। जहां मजदूरों व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर तेंदुए को पिंजरे में कैद किया गया। बाद में उसे वांसदा लाकर उपचार शुरू किया गया है। बताया गया है कि तेन्दुआ के ठीक होने के बाद वन में छोड़ा जाएगा।

जामनगर जिले में दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल होने पर निगरानी शुरू

जामनगर. जिले की लालपुर तहसील के साजडियारी गांव में तेंदुआ घूमता दिखाई देने का वीडियो वायरल होने पर वन विभाग की ओर से निगरानी शुरू की गई है।
लालपुर तहसील में खटिया-साजडियारी गांव के बीच तेंदुआ घूमता दिखाई देने पर वहां से वाहन से जा रहे लोगों ने मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर वायरल किया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में तेंदुए रहते ही हैं, इसलिए तेंदुआ घूमता दिखाई देना नई बात नहीं है। खटिया, खडखंभालिया, साजडियारी, चोरबेडी आदि जंगल क्षेत्र में करीब तीन तेंदुए रहते हैं लेकिन अब तक किसी पर हमला करने की जानकारी नहीं मिली। हालांकि वन विभाग की ओर से क्षेत्र में निगरानी शुरू की गई है।
...................................