24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई से भगत की कोठी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

- 22 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग

less than 1 minute read
Google source verification
मुंबई से भगत की कोठी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

मुंबई से भगत की कोठी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल से भगत की कोठी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसमें यात्रियों से विशेष किराया लिया जाएगा और बुकिंग 22 फरवरी से शुरू होगी।

पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि यात्रियों की मांग को पूरी करने के लिए ट्रेन संख्या 09093/09094 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल के दो फेरे चलाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल शनिवार, 4 मार्च को मुंबई सेंट्रल से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 5 मार्च को भगत की कोठी से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09093 की बुकिंग 22 फरवरी से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।