
उधना के गार्मेन्ट्स गोदाम में भीषण आग, चार कारीगर दूसरी मंजिल पर फंसे
सूरत. उधना उद्योगनगर में डीएल गार्मेन्ट के गोदाम में मंगलवार-बुधवार रात को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में दूसरी मंजिल पर चार कारीगर फंस गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल गाडिय़ां पहुंचीं और रेस्क्यू शुरू किया।
दमकल जवानों ने कुछ देर में ही चारों कारीगरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उधना रोड नम्बर दो पर उद्योग नगर में डीएल गार्मेन्ट्स का गोदाम है। यहां कुर्ती, साड़ी समेत अन्य गार्मेन्ट्स बनाने का काम होता है। कुछ कारीगर गोदाम में रहकर काम करते हैं। मंगलवार-बुधवार रात 2.51 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही मानदरवाजा, मजूरा और भेस्तान फायर स्टेश से दमकल कर्मियों का काफिला घटना स्थल पर जाने के लिए रवाना हुआ। दूसरी तरफ घटना की वजह से मौके पर भगदड़ मच गई। स्थनीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। गोदाम में जीशान अंसारी (25), शकील मोहम्मद अंसारी (21), रेहान अंसारी (22) और अरबाज अंसारी (25) फंसे हुए थे। दमकल कर्मियों ने एक तरफ आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया तो दूसरी ओर फायर ऑफिसर अक्षय पटेल की देखरेख में फंसे चारों कारीगरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाता। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Published on:
20 Apr 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
