23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG : पोश सोसायटी में कामवाली के लिए हंगामा, क्रिकेट बैट और डंडे चले, सिर फूटे

  SURAT- वेसू की स्टार गैलेक्सी में सुरक्षाकर्मियों और व्यापारी भाईयों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल SURAT- Fight between security and business personnel for maid,Vesu's video of the Star Galaxy goes viral on social media.

3 min read
Google source verification
OMG : पोश सोसायटी में कामवाली के लिए हंगामा, क्रिकेट बैट और डंडे चले, सिर फूटे

OMG : पोश सोसायटी में कामवाली के लिए हंगामा, क्रिकेट बैट और डंडे चले, सिर फूटे


सूरत. वेसू की क्षेत्र की स्टार गैलेक्सी सोसयटी में मंगलवार सुबह काम वाली बाई (नौकरानी) को प्रवेश देने को लेकर देने को लेकर दो व्यापारी भाइयों और सुरक्षाकर्मियों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों तरफ से क्रिकेट बैट और डंडे चले। जिसमें एक व्यापारी और एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया। घटना के संबंध में उमरा पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक इसी सोसायटी में सिद्धार्थ साध ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मी शुक्ला व अन्य 8-10 सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। सुबह नौ बजे उन्होंने उनकी काम वाली को प्रवेश देने से मना कर दिया। फोन आने पर वह अपने भाई गौतम के साथ गेट पर गए। इस सुरक्षाकर्मी शुक्ला ने झगड़ा शुरू किया और डंडे से सिर पर वार किया। बचाव के लिए उन्होंने क्रिकेट बैट से उसके पैर पर मारा।

वहीं सुरक्षाकर्मी नूतन प्रकाश शुक्ला ने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ और उसके भाई गौतम कार लेकर अंदर आए। नौकरानी को प्रवेश नहीं देने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। सिद्धार्थ ने कार से क्रिकेट बैट निकाल लिया और उनके सिर पर वार किया। सुपरवाइजर पर अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। कपड़ा व्यापारी सिद्धार्थ को सिर में टांके हैं वहीं सुरक्षाकर्मी नूतन को सिर में अंदरूनी चोट आई है। निजी अस्पताल में उसका सिटी स्कैन करवाया गया है। उमरा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सुरक्षाकर्मियों और व्यापारी भाइयों के बीच हुई झड़प के कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना दिए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। व्यापारी बंधु कार में बिठा कर कामवाली को सोसायटी के अंदर लाते है। सुरक्षाकर्मी रोकता है तो विवाद होता है। फिर व्यापारी अपनी कार से क्रिकेट बैट निकालता है। दोनों पक्षों के बीच डंडो और क्रिकेट बैट से मारपीट होती हुई नजर आ रही है। वहीं सोसायटी के कुछ लोग बीच बचाव कर उन्हें छुड़ाते है।

दिल्ली से कोरोना पॉजिटिव परिवार के आने पर हुआ विवाद

सोसायटी के सूत्रों का कहना है कि स्टार गैलेक्सी में एक दिल्ली से एक परिवार आया हुआ हंै। बताया जाता है कि वे वहां बिमार थे लेकिन वहां इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें परिजनों ने यहां बुला लिया। यहां उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया। उनके पॉजिटव आने पर प्रशासन ने पूरी सोसायटी को तो क्वारंटाइन नहीं किया। बल्कि सोसायटी को ही यह फैसला करने के लिए कहा। पॉजिटिव केस होने के कारण सोसायटी ने बहुमत से घरेलु नौकरानियों समेत बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई।

साथ ही यह व्यवस्था भी रखी घर में कोई बीमार है काम करने में असमर्थ है तो सिर्फ उनके यहां आने वाली नौकरानियों को परमिशन दी जाएगी। लेकिन इसके लिए सोसायटी प्रबंधन से अनुमती लेनी होगी तथा मेडिकल सर्टीफिकेट देना होगा। लेकिन इस फैसले से कुछ लोग नाराज थे। सिद्धार्थ ने अपने यहां नौकरानी बुलाने के लिए पत्र दिया था। उससे मेडिकल सर्टीफिकेट देने लाने के लिए कहा गया था। अनुमति नहीं दी गई थी।