
गैस सिलेेंडर में रिसाव के बाद कैटर्स गोदाम में आग
सूरत. उधना सोनल इंडस्ट्रीज में बुधवार सुबह कैटर्स गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एक गैस सिलंडर में रिसाव और ब्लास्ट के साथ हुए धमाके के कारण आसपास के लोग भयभीत हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की पांच गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना में कैटर्स की दुकान और रसोई के सामान को नुकसान पहुंचा है।
दमकल विभाग के मुताबिक उधना सोनल इंडस्ट्रीज में दुकान संख्या 78, 79 में कैटर्स तुषार विष्णु प्रसाद ठाकर का गोदाम था। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे गोदाम में रखे एक गैस सिलंडर से रिसाव शुरू हो गया। इसके बाद गैस सिलंडर में धमाका हुआ, जिससे आग भड़क गई। घटना के समय दुकान में कोई नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मजूरा फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मानदरवाजा फायर स्टेशन से भी दो गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं। मजूरा फायर स्टेशन के अधिकारी अक्षय पटेल नेतृत्व में फायर जवानों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अक्षय ने ‘राजस्थान पत्रिका’ को बताया कि कैटर्स गोदाम से पांच गैस सिलंडर बरामद हुए हैं। एक गैस सिलंडर में ब्लास्ट हुआ था, जबकि अन्य चार सिलंडर को गोदाम से बाहर निकाल लिया गया। भेस्तान फायर स्टेशन से भी दमकल की गाडिय़ां रवाना की गई थीं, लेकिन आग काबू में आने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।
Published on:
23 Feb 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
