
Surat/ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की मीटर पेटी में लगी आग, बड़ा हादसा टला
सूरत. गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मंगलवार दोपहर कापोद्रा के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मीटर पेटी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा कापोद्रा के केशव सृष्टि कॉम्प्लेक्स में हुआ। कॉम्प्लेक्स में कई दुकानें, कार्यालय, क्लासेज और क्लीनिक हैं। मंगलवार दोपहर कॉम्पलेक्स के भूतल पर लगाई गई मीटर पेटी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के कारण कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई। लोग कॉम्प्लेक्स के बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि गर्मी के कारण बिजली की ओवर लोडिंग से शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
कापोद्रा क्षेत्र की घटना, ओवरलोडिंग की वजह से आग लगने की आशंका
आशंका
Published on:
25 Apr 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
