18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ लूम कारखाने में आग, टीएफओ मशीन जला

लिंबायत के महाप्रभू नगर में हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ लूम कारखाने में आग, टीएफओ मशीन जला

Surat/ लूम कारखाने में आग, टीएफओ मशीन जला

सूरत. लिंबायत के महाप्रभू नगर में गुरुवार सुबह लूम के एक कारखाने में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण टीएफओ मशीन जल गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

दमकल विभाग के मुताबिक लिंबायत के महाप्रभू नगर में प्लॉट नंबर 59 पर दिलीप प्रेसवाला का लूम करखाना है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कारखाने की पहली मंजिल पर टीएफओ मशीन में आग लग गई। कारखाने से निकलते धुंए को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर डुंभाल दमकल स्टेशन से दो गाडिय़ा मौके पर रवाना की गई। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। टीएफओ मशीन के मोटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मशीन जल गई।

गड्ढे में गिरी गाय को पांच घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला

सूरत. पूणागाम क्षेत्र में बुधवार रात एक गाय गहरे गड्ढे में गिर गई। दमकलकर्मियों ने करीब पांच घंटे की मक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला।


दमकल विभाग के मुताबिक पूणागाम शुभम हाइट्स के पास एक गड्ढा खुदा हुआ है। बुधवार रात एक गाय गहरे और संकरे गड्ढे में गिर गई। लोगों ने गाय को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने रस्सी से गाय को खिंचने के प्रयास किया, लेकिन गड्ढा संकरा होने के कारण मुश्किलें आ रही थीं। इसके बाद मौके पर जेसीबी मंगवाया गया और गड्ढे को खोद कर चौड़ा किया गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।