
गोदाम में आग से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल
वापी. वापी औद्योगिक क्षेत्र के फोर्थ फेज स्थित केमिकल ट्रेडर्स के गोदाम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसके कारण आसपास के पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई लेकिन आग को काबू में करने के लिए दमकल कर्मियों को बहुत संघर्ष करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार एचआरडी केमिकल ट्रेडर्स के गोदाम में सोलवंट सहित कई केमिकल रखे हुए थे। किसी कारण इसमें आग लग गई। आग लगने के कुछ देर में ही सोलवंट के ड्रम फटने से आग विकराल हो गई। आग की लपटें 20 से ३0 फीट तक ऊपर उठता देखकर आसपास स्थित केमिकल सहित अन्य कंपनियों में काम करने वाले भी बाहर निकल गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर नोटिफाइड की दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग काबू में न होता देखकर नगर पालिका के अलावा निजी कंपनियों के भी दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। आग के धुएं के गुब्बार चार से पांच किमी दूर से ही देखे जा सकते थे।
आग पर काबू न होता देख व आसपास की कंपनियों में फैलने की आशंका को देखते हुए ब्रिगेड कॉल घोषित करना पड़ा। इस वजह से जिले भर से दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंच गई थी। लाखों लीटर पानी के अलावा काफी मात्रा फोम का उपयोग कर आग को काबू करने का प्रयास करीब चार घंटे बाद सफल रहा। आग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन केमिकल गोदाम के आसपास की कंपनियों को भी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को घटना स्थल से दूर किया। आग बुझने तक लोगों में भय का माहौल रहा।
Published on:
13 Mar 2021 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
