
त्योहार विशेष पांच और ट्रेनें, सूरत को सिर्फ एक
पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि पांच फेस्टिवल स्पेशल साबरमती-दानापुर, वडोदरा-हरिद्वार, वडोदरा-गोरखपुर, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना और अहमदाबाद-समस्तीपुर के बीच चलाई जाएगी। रेलवे का दावा है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से विशेषकर इस त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं, सूरत और उधना स्टेशन पर दीपावली और छठ पूजा में गांव जाने वालों की भीड़ रेलवे को नहीं दिखाई दे रही है।
हाल ही में राजस्थान पत्रिका ने रविवार को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस पर ग्राउंड रिपोर्ट ‘ट्रेन आते ही मिनटों में फुल हो रहे डिब्बे, पैर रखने तक की जगह नहीं’ शीर्षक से प्रकाशित की थी। इसके बाद पश्चिम रेलवे की ओर से पांच और होली डे स्पेशल चलाने की घोषणा की गई है। इसमें सिर्फ एक ट्रेन अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल का सूरत स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। जबकि अन्य चार ट्रेनों में से दो ट्रेन वडोदरा से गोरखपुर, हरिद्वार, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना और साबरमती-दानापुर शामिल है, जिनका सूरत से कोई लेना-देना नहीं है।
गौरतलब है कि सूरत, उधना, सचिन, भेस्तान, अमरोली समेत दक्षिण गुजरात में रहने उत्तर भारत के प्रवासी त्योहार मनाने के लिए सूरत या उधना स्टेशन से सफर शुरू करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी कम स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद पश्चिम रेलवे की ओर से सूरत या उधना को ध्यान में रखकर त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार नहीं कर रही है।
अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल के 8 फेरे
ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल 9 से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अहमदाबाद से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी। 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक शनिवार 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक समस्तीपुर से 8.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना और बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें बुकिंग बुधवार, 8 नवंबर से शुरू होगी।
वडोदरा से हरिद्वार और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
09129 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल 11 से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 7 बजे रवाना होगी। 09130 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से शाम 5.20 बजे रवाना होगी और वडोदरा अगले दिन सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी और रूडक़ी स्टेशनों पर रुकेगी। 09101 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल 13 से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से शाम 7 बजे रवाना होगी। वहीं 09102 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल 15 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह 5.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 8.35 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बारा बंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें बुकिंग 9 नवंबर से शुरू होगी।
Published on:
08 Nov 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
