15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैश फायर, चार झुलसे

- 108 एम्बुलेंस में झुलसे हुए लोगों को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया

less than 1 minute read
Google source verification
गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैश फायर, चार झुलसे

गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैश फायर, चार झुलसे

वराछा सिमाड़ा स्थित दीवालीबाग नगर में एक किराना दुकान चलाने तथा वहीं रहने वाले गुर्जर परिवार के घर में बुधवार सुबह गैस रिसाव से आग लग गई। हादसे में दंपति और बेटी समेत चार लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दमकल विभाग और पुलिस के मुताबिक सिमाड़ा के दीवालीबाग नगर निवासी चांदमल गणेश सिंह गुर्जर (30) घर के सामने के हिस्से में किराना दुकान चलाते है। जबकि पिछले हिस्से में उनका परिवार रहता था। बुधवार सुबह गैस सिलेंडर में रिसाव होने का कारण अचानक आग लग गई। गैस में हुए फ्लैश फायर में चांदमल, उनकी पत्नी शिलादेवी चांदमल गुर्जर (25) और बेटी कृष्णा चांदमल गुर्जर (5) झुलस गए। हादसे में उनके पड़ोस में रहने वाला चंद्रकांत परसोत्तम पटेल (35) भी झुलस गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। 108 एम्बुलेंस और पुलिस के जवान भी घटनास्थल पहुंच गए। घायलों में चांदमल, शिला, कृष्णा और चंद्रकांत को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में चिकित्सकों ने चंद्रकांत पटेल को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दमकल जवानों ने स्थिति पर काबू पा लिया। हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया गया और जांच शुरू कर दी गई है।

गैस रिफलिंग के दौरान हादसा

पुलिस ने बताया कि चांदमल के घर से जांच के दौरान 20 किलो की 5 बोतलें, 14 किलो की 13 बोतलें और 5 किलो की 11 बोतलें मिलीं है। दमकल विभाग के अधिकारी विनोदभाई रोजवडिया ने बताया कि गुर्जर परिवार के घर में गैस की बड़ी बोतलों से छोटी गैस भरने का काम चल रहा था। घायलों में एक की हालत गंभीर है। घटना के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।