27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजनों के हंगामे के बाद कराया फोरेंसिक पोस्टमार्टम

पांडेसरा क्षेत्र में दसवीं के छात्र की मौत के मामले में शुक्रवार सुबह परिजनों ने पुलिस पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शव

2 min read
Google source verification
Forensic post-mortem conducted after rape

Forensic post-mortem conducted after rape

सूरत।पांडेसरा क्षेत्र में दसवीं के छात्र की मौत के मामले में शुक्रवार सुबह परिजनों ने पुलिस पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शव को फोरेंसिक पोस्टमार्टम की मांग की। पुलिस ने परिजनों की मांग स्वीकारते हुए शव का फोरेंसिक पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस के मुताबिक मूलत: उत्तर प्रदेश और अलथाण के मानसरोवर बंग्लोज निवासी कपड़ा व्यापारी तुलसीसिंह का पुत्र अमित (17) दसवीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार से बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। वह गत बुधवार दोपहर को हॉल टिकट लेकर सेंटर देखने दोस्तों के साथ गया था।

देर शाम वह पांडेसरा तेरेनाम चौराहे के पास घायल हालत में मिला। न्यू सिविल अस्पताल लाने पर उसे मृत घोषित किया गया। पांडेसरा पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मौत को आकस्मिक मान रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अमित की हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में सामने आया है कि नशे की हालत में गिरने से उसे चोट लगी और मौत हो गई। जबकि परिजनों ने शुक्रवार सुबह शव लेने से इनकार करते हुए फोरेंसिक पोस्टमार्टम की मांग की। परिजनों ने पुलिस पर मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम रूम पर हंगामा मचाया। इसके बाद पुलिस ने शव का फोरेंसिक पोस्टमार्टम करवाया।

स्कूल के ट्रस्टी समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

वलसाड के अतुल में स्थित अतुल विद्यालय में फीस के लिए एक बच्ची को कमरे में बंद करने के मामले में आखिरकार शुक्रवार को पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर स्कूल के दोनों ट्रस्टी और एक शिक्षिका के खिलाफ आईपीसी और चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता की ओर से शिकायत मिलने पर प्राथमिक जांच में आरोपों में तथ्य पाए जाने के बाद अतुल विद्यालय के ट्रस्टी बिश्नोई तथा अन्य एक ट्रस्टी और सोमा नामक एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि वलसाड भानुशाली समाज के कार्यकर्ता राजेश भानुशाली की आठ वर्षीय पुत्री अतुल विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती है। फीस बाकी होने के कारण स्कूल संचालकों ने 5 मार्च को बच्ची को कमरे में बंद कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर उसके माता पिता तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्ची को कमरे में बंद करने की शिकायत प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने फीस भरने पर जोर दिया। बाद में बच्ची को बाहर निकाला।

इस संदर्भ में जब ट्रस्टियों से भी बात की तो उन्होंने भी ठीक से जवाब नहीं दिया। आखिरकार राजेश भानुशाली ने स्कूल के खिलाफ शिक्षा अधिकारी और पुलिस में शिकायत की थी।