13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक भी सूरत आए

दीपावली स्नेहमिलन समारोह

2 min read
Google source verification
patrika

पूर्व विधायक भी सूरत आए

सूरत. राजस्थान की पोकरण विधानसभा के पूर्व विधायक सालेह मोहम्मद सोमवार को सूरत आए। इस दौरान उन्होंने शहर में बसे पोकरण प्रवासियों के साथ परवत पाटिया क्षेत्र में आयोजित स्नेहमिलन समारोह में भाग लिया। पूर्व विधायक सालेह मोहम्मद के साथ इस दौरान कोलायत विधानसभा से कांग्रेस विधायक भंवरसिंह भाटी, पोकरण नगरपालिका चेयरमैन आनंद गुचिया, पार्षद विजय व्यास समेत अन्य कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने लोगों को बताया कि भाजपा सरकार राजस्थान में सभी मोर्चे पर असफल रही है और जनता का विश्वास खो दिया है। समारोह में पोकरण विधानसभा क्षेत्र के युवा कपड़ा व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

राजस्थान सरकार के मंत्री का स्वागत


राजस्थान में जैतारण विधानसभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल के सूरत आगमन पर रविवार को कुमावत समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन परवत पाटिया में घांची समाज की वाड़ी में किया गया। इस दौरान भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा युवा प्रकोष्ठ, गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कुमावत, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुखराज कुमावत, जिला अध्यक्ष शुभकरण किरोड़ीवाल आदि मौजूद थे।

76 यूनिट रक्तदान


श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की ओर से रविवार को पुणा पाटिया के निकट रेशमा रो हाउस सोसायटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महावीर होस्पीटल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री अजयसिंह किलक, विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, करंज विधानसभा के पूर्व विधायक जनक बगदाणा, मनपा समिति चेयरमैन हिम्मत बेलडिय़ा, पार्षद विजय चौमाल, दिनेश सावलिया समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

समारोह में बरसा स्नेह का रंग


सीकर नागरिक परिषद की ओर से दीपावली स्नेहमिलन समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार शाम को वेसू में वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मन्दिर के लखदातार हॉल में किया गया। समारोह की शुरुआत में परिषद सदस्यों ने मेहमानों का स्वागत किया और बाद में परम्परागत गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद बच्चों व महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और बाद में सीकर जिले की प्रतिभाओं को पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस दौरान अग्रवाल समाज ट्रस्ट अध्यक्ष बजरंगलाल गाडोदिया, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री विनोद अग्रवाल, सुरेश काबरा, नंदकिशोर जैन, महेश बियानी, गोकुलचंद बजाज, दिनेश शर्मा, रमेश चौकडि़का, चिरंजीलाल, राजेश भारुका, संतोष सर्राफ, जयप्रकाश अग्रवाल, दामोदर बिदावतका आदि मौजूद थे। समेत अन्य मौजूद थे। समारोह में परिषद के श्रीराम बिदवतका ने सूरत में सीकर भवन बनाने का प्रस्ताव भी रखा।