23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FOSTTA ELECTION: नए सिरे से मंगवा रहे कपड़ा व्यापारी मतदाताओं के नाम

26 मार्केट्स में चुनाव नियमावली व मतदाता प्रपत्र भेजा - 31 मई तक सभी टेक्सटाइल मार्केट्स से मंगवाए जाएंगे नाम

2 min read
Google source verification
-FOSTTA ELECTION: सौ बातों की एक बात, चुनाव कब करवाएंगे?

-FOSTTA ELECTION: सौ बातों की एक बात, चुनाव कब करवाएंगे?

सूरत. कपड़ा मंडी सूरत के व्यापारिक संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) के चुनाव करवाए जाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इसके प्राथमिक चरण में सभी टेक्सटाइल मार्केट्स से कपड़ा व्यापारी मतदाताओं के नाम नए सिरे से मंगवाए जा रहे हैं। पहले ही दिन चुनाव समिति की ओर से रिंगरोड स्थित 26 टेक्सटाइल मार्केट्स में फोस्टा चुनाव नियमावली व मतदाता प्रपत्र भेजा गया।

लंबे समय व कड़ी चुनौती के बाद आखिरकार फोस्टा चुनाव का मार्ग पिछले सप्ताह ही प्रशस्त हुआ। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुए समझौते के बाद सोमवार से चुनाव समिति ने फोस्टा चुनाव की प्रक्रिया के पहले चरण में सूरत कपड़ा मंडी के सभी टेक्सटाइल मार्केट्स से नए सिरे से मतदाता कपड़ा व्यापारियों के नाम मंगवाने की शुरुआत की है। पहले दिन समिति की ओर से फोस्टा चुनाव नियमावली व मतदाता प्रपत्र रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित 26 टेक्सटाइल मार्केट्स में फोस्टा कर्मचारी के हाथों भिजवाए गए। समिति ने शाम को बताया कि अगले कुछ दिनों में फोस्टा चुनाव नियमावली व मतदाता प्रपत्र रिंगरोड के अलावा श्रीसालासर, मोटी बेगमवाड़ी व सारोली कपड़ा बाजार स्थित सभी टेक्सटाइल मार्केट्स में भिजवाए जाएंगे। इन सभी मार्केट्स से मतदाता प्रपत्र भरकर भेजने की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है।

-पहले आए थे 390 नाम :

समझौते से पहले शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक मार्केट से अध्यक्ष व मंत्री के रूप में दो व्यक्तियों को ही मतदाता सूची में शामिल किए जाने का तय किया गया था। इसके मुताबिक फोस्टा कार्यालय में सूरत कपड़ा मंडी के 195 टेक्सटाइल मार्केट्स से 390 जनों के नाम मतदाता के रूप में आए थे। हालांकि नई प्रक्रिया में मतदाताओं की संख्या बढ़ने वाली है, क्योंकि अब 250 दुकान वाले मार्केट्स में मतदाताओं की संख्या 2, 251 से 750 दुकानों के मार्केट्स में मतदाताओं की संख्या 4 व 751 से अधिक दुकानों वाले मार्केट्स में मतदाताओं की संख्या 6 किए जाने का निर्णय किया गया है।

- केवल कपड़ा व्यापारियों के ही भेजें नाम :

390 मतदाताओं की पहली सूची में कपड़ा व्यापारियों के अलावा बिल्डर समेत अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के नाम भी शामिल थे। चुनाव समिति ने अब सतर्कता बरतते हुए सभी टेक्सटाइल मार्केट्स में सक्रिय एसोसिएशन व अन्य प्रबंधन से जुड़े लोगों को एक संदेश सोमवार देर शाम भेजा है। इसमें बताया गया है कि फोस्टा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही है और उस सिलसिले में सभी मार्केट्स में कपड़ा व्यापारी मतदाताओं के नाम मंगवाने के लिए फोस्टा चुनाव नियमावली व मतदाता प्रपत्र भेजे जा रहे हैं। सभी मार्केट एसोसिएशन व प्रबंधन से जुड़े लोग मतदाता सूची के लिए कपड़ा व्यापारियों के ही नाम भेजें, ताकि कपड़ा व्यापारियों के संगठन फोस्टा को मजबूती मिल सके।