
सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल ट्रेन के चार फेरे रद्द
सूरत. सूरत से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए है। वाराणसी स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सितंबर और अक्टूबर माह में परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। वहीं सूरत-छपरा क्लोन के 5 और मुम्बई बरौनी समर स्पेशल के 4 फेरे रद्द किए गए हैं।
उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। इसमें ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल 11, 18, 25 सितंबर, 2 और 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 19061 मुम्बई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल 19, 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा 19045/19046 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 25 फेरे शाहगंज, बनारस, जिवनाथपुर के बदले वाया प्रयागराज, जंघई, जाफराबाद, शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी। 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 4, 11, 18 सितंबर को जिवनाथपुर, वाराणसी के बदले वाया जिवनाथपुर, वाराणसी, जौनपुर, औडि़हार के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 25 सितंबर, 2 और 9 अक्टूबर को भी जिवनाथपुर-वाराणसी, वाराणसी सिटी के बदले वाया प्रयागराज, प्रयाग, जंघई, जाफराबाद, जौनपुर, औडि़हार के रास्ते चलाई जाएगी। 09183 मुम्बई सेंट्रल-बनारस समर स्पेशल 4 अक्टूबर को सूरत से प्रतापगढ़ के बीच चलाई जाएगी। गौरतलब है कि ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उत्तर भारतीयों को गांव जाने के लिए पहली ट्रेन है। सूरत समेत दक्षिण गुजरात के अलग-अलग स्टेशनों से यात्री ताप्ती गंगा में सफर करने के लिए सूरत आते है। रेलवे ने यात्रियों को यार्ड रिमॉडलिंग के चलते किए गए बदलावों को ध्यान में रखकर यात्रा की अपील की है।
Published on:
06 Sept 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
