
चौदह जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
सूरत.
गर्मियों की छुट्टियों में सोलह विशेष गाडिय़ां चलाने की घोषणा के बाद पश्चिम रेलवे ने चौदह जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक 19027/19028 बांद्रा-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस में 6 अप्रेल से 25 मई तक बांद्रा से तथा 8 अप्रेल से 27 मई तक जम्मूतवी से एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा। 22948/22950 बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 3 अप्रेल से 29 मई तक बांद्रा से तथा 4 अप्रेल से 30 मई तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक थर्ड एसी और एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। 12972/12971 भावनगर-बांद्रा एक्सप्रेस में एक अप्रेल से 31 मई तक भावनगर से (02, 08 मई को छोडक़र) तथा 4 अप्रेल से 3 जून तक (05, 11 मई को छोडक़र) बान्द्रा से एक थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा।
19217/19218 बांद्रा-जामनगर एक्सप्रेस में 2 अप्रेल से एक जून तक (03, 09 मई को छोडक़र) बांद्रा से तथा 3 अप्रेल से 2 जून तक (04, 10 मई को छोडक़र) जामनगर से एक थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा। 19116/19115 भुज-दादर सयाजीनगरी एक्सप्रेस में एक अप्रेल से 31 मई तक दादर से तथा 2 अप्रेल से एक जून तक भुज से एक थर्ड एसी कोच लगेगा। 22956/22955 भुज-बांद्रा एक्सप्रेस में 31 अप्रेल से 31 जून तक बांद्रा से तथा 2 अप्रेल से एक जून तक भुज से एक थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा।
19260/19259 भावनगर-काचूवेली एक्सप्रेस में भावनगर से 7 अप्रेल से 26 मई तक तथा कोचूवेली से 11 अप्रेल से 30 मई तक एक थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा। 19568/19567 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस में ओखा से 4 अप्रेल से 30 मई तक (25 अप्रेल को छोडक़र) तथा तूतीकोरीन से 7 अप्रेल से 2 जून तक (28 अप्रेल को छोडक़र) एक थर्ड एसी कोच लगेगा। 22935/22936 बांद्रा-पालीताणा एक्सप्रेस में 5 अप्रेल से 31 मई तक बांद्रा से तथा 6 अप्रेल से एक जून तक पालीताणा से एक थर्ड एसी तथा एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
22915/22916 बांद्रा-हिसार एक्सप्रेस में एक अप्रेल से 27 मई तक बांद्रा से तथा 2 अप्रेल से 28 मई तक हिसार से एक सेकन्ड कम थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा। 22931/22932 बांद्रा-जैसलमेर एक्सप्रेस में बान्द्रा से 5 अप्रेल से 31 मई तक (10 मई को थर्ड एसी नही लगेगा) तथा जैसलमेर से 6 अप्रेल से एक जून तक एक थर्ड एसी और एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। 12905/12906 पोरबंदर-हावड़ा में 3 अप्रेल से 30 मई तक पोरबंदर से तथा 5 अप्रेल से एक जून तक एक थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा।
Published on:
02 Apr 2019 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
