21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GANESH MAHOTSAV : सूरत में सजा बप्पा का डिजिटल दरबार

सूरत. भटार स्थित गणेश पंडाल में आने वाले भक्तों को एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग, खाटू श्याम और श्रीजी के दर्शन हो रहे हैं। पंडाल को तैयार करने में 70 लाख रुपए की लागत आई है। इसमें 7000 स्क्वायर फीट की एलईडी स्क्रीन से बप्पा का दरबार और भोलेनाथ का मंदिर बनाया गया है। भटार में ठाकुरजी सेवा समिति ने 35,000 स्क्वायर फीट में गणेश पंडाल को रोमन थीम का रूप दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
GANESH MAHOTSAV : सूरत  में सजा बप्पा का डिजिटल दरबार

GANESH MAHOTSAV : सूरत में सजा बप्पा का डिजिटल दरबार

समिति के प्रवक्ता अर्चित भाटिया ने बताया कि जहां बप्पा की स्थापना की गई है वहां आसपास कई एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। सबसे ऊपर लगी स्क्रीन में रात मेें सुबह के खुले नीले आसमान का नजारा देखने को मिलता है। जो भक्तों को काफी पसंद आ रहा है। बप्पा के आसपास लगी स्क्रीन में भक्तों को कई तरह के दृश्य देखने को मिलते हैं, जिससे दरबार की शोभा और बढ़ जाती है। दरबार में भक्तों को 3डी इमेज का अनुभव होता है। इस डिजिटल दरबार को बनाने में एक माह से अधिक का समय लगा है।

यहां से आगे बढ़ने पर भोलेनाथ का मंदिर दिखाई देता है। जिसे कई एलईडी स्क्रीन से तैयार किया गया है। इन एलईडी स्क्रीन में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, बैद्यनाथ, भीमाशंकर, रामेश्वर, नागेश्वर, विश्वनाथ, त्रयम्बकेश्वर, केदारनाथ और घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ इनका विवरण भी भक्तों को पढ़ने मिलता है। यहां प्रतिदिन 5000 से अधिक भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है। जी की प्रतिमा के शृंगार के पीछे भक्त किसी भी तरह की कमी छोड़ना नहीं चाहते हैं, इसीलिए गजानन को सजाने के लिए शहर के बाजार सज गए है। सजावट के पीछे भक्त लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं।